Delhi Weather: दिल्ली में सामान्य से ज्यादा पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, हवा भी रहेगी प्रदूषित?

मौसम विभाग का कहना है कि इस साल सामान्य से ज्यादा सर्दी पड़ेगी। साथ ही, किसानों से भी पराली न जलाने की अपील की है।

Updated On 2025-10-22 19:27:00 IST

दिल्ली में बढ़ रहा वायु प्रदूषण

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जहां पंजाब में पराली जलाए जाने के कथित वीडियो साझा कर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा था, वहीं आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा को सिखों से माफी मांगनी चाहिए। इन सियासी घमासान के बीच पंजाब के बठिंडा डबवाली भारतमाला रोड के पास और अमृतसर के रय्या गांव से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जहां खेत में पराली जलाई जा रही है।

चूंकि दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी महसूस हुई है, लिहाजा सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली में इस साल सामान्य से ज्यादा पड़ने वाली सर्दी पर इसका असर पड़ेगा या नहीं?

भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 23 से 29 अक्टूबर के बीच आसमान साफ रहेगा। दिल्ली सरकार ने योजना बनाई थी कि अगर प्रदूषण बढ़ता है, तो कृत्रिम बारिश कराई जाएगी। अगर मौसम साफ रहा तो यह योजना अधर में लटक सकती है, जिसकी वजह से लोगों को वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है ताकि वायु गुणवत्ता बेहतर बनी रहे।

सामान्य से ज्यादा पड़ेगी सर्दी?

मौसम विभाग की मानें तो इस साल दिल्ली एनसीआर में नवंबर माह की शुरुआत से ही सर्दी दस्तक दे देगी। नवंबर के दूसरे सप्ताह तक कोहरा पड़ने की भी संभावना है। वहीं दिसंबर की शुरुआत में ही कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। आईएमडी के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली एनसीआर में दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच 15 से 20 दिन कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। जनवरी के मध्य और अंतिम सप्ताह में इसका असर उड़ानों पर भी देखे जाने की संभावना है। 

Similar News