Delhi Tourism: टूरिज्म और फिल्म हब बनेगी दिल्ली, सीएम रेखा ने बनाई मेगा प्लानिंग

Delhi Tourism: दिल्ली सरकार दिल्ली में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 2025-26 के लिए एक खास टूरिज्म और फिल्म नीति तैयार कर रही है। इसके लिए सीएम रेखा ने मेगा प्लान भी तैयार कर लिया है।

Updated On 2025-07-31 20:01:00 IST

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता

Delhi Tourism: दिल्ली सरकार दिल्ली में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खास तैयारी कर रही है। सीएम रेखा गुप्ता ने 2025-26 के लिए एक खास टूरिज्म और फिल्म नीति तैयार की है। इस नीति का मकसद दिल्ली को न सिर्फ देश का, बल्कि अंतरराष्ट्रीय लेवल का पर्यटन और फिल्म हब बनाना है। दिल्ली पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। सरकार का टारगेट है कि इस साल लगभग 5 लाख पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

इस बार दिल्ली टूरिज्म विभाग 18 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म फेयर में हिस्सा लेने वाला है। पिछले साल पर्यटन विभाग ने 16 टूरिज्म फेयर में हिस्सा लिया था। इसके अलावा दिल्ली में 12 मेले और फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे। सरकार को उम्मीद है कि इन कार्यक्रमों के जरिए टूरिस्ट फुटफॉल पिछले साल के मुकाबले बढ़ जाएगा। पिछले साल पर्यटकों की संख्या 3.5 लाख थी। अब ये संख्या बढ़कर 5 लाख होने की उम्मीद है।

पर्यटकों की सहूलियत के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर नया इंफॉर्मेशन काउंटर खोला जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली के इतिहास और संसकृति को दिखाने के लिए थीम बेस्ड टूर सर्किट और हेरिटेज वॉक शुरू किए जाएंगे। वहीं दिल्ली के 'गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस' को भी नया रूप देने की तैयारी है। इसके लिए आर्किटेक्ट्स को डिजाइन प्लान बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। डिजाइन को पर्यटन मंत्री की मंजदूरी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली को फिल्ममेकिंग का हॉटस्पॉट बनाने की भी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए लगभग 3 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। सरकार को उम्मीद है कि अगले साल 20 फिल्म शूटिंग के एक्लिकेशन मिलेंगे। इनमें से कम से कम 15 फिल्मों को 30 दिन के अंदर क्लियरेंस देने का टारगेट रखा गया है।

बता दें कि दिल्ली सरकार WAVES समिट (मुंबई) और अन्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में भी हिस्सा ले रही है। इस नीति के जरिए दिल्ली को सिर्फ राजधानी, इतिहास, राजनीति के लिए ही नहीं बल्कि अपनी संस्कृति क्रिएटिविटी और फिल्मी लोकेशन्स के लिए भी पहचानी जाएगी। 

Tags:    

Similar News