Delhi Rains: दिल्ली में शुरू हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ कूल-कूल
Delhi Rains: दिल्ली में बुधवार शाम को तेज बारिश शुरू हुई। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी, जिसके बाद शाम को कई इलाकों में बारिश हुई।
दिल्ली में शुरू हुई झमाझम बारिश।
Delhi Rains: दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार शाम को झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे राजधानी का मौसम सुहावना हो गया। साथ ही गर्मी और उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली। दिल्ली के कनॉट प्लेस, इंडिया गेट समेत अन्य कई इलाकों में बारिश हुई। बीते दिनों में भी दिल्ली में तेज बारिश हुई थी, हालांकि बाद में धूप खिलने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। इस साल मानसून आने के बाद दिल्ली में भारी बारिश की बजाय सिर्फ बूंदाबांदी देखने को मिल रही थी।
बारिश से मौसम हुआ कूल
बुधवार शाम को दिल्ली में तेज बारिश के बाद मौसम कूल-कूल हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया था। हालांकि आज कल इस पर लोगों को भरोसा करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि इससे पहले कई बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल हुई है। वहीं, बारिश की वजह से दिल्ली के बीडी मार्ग, जीआरजी रोड पर पानी भर गया है, हालांकि इसके बावजूद वाहनों की आवाजाही जारी है।
दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली में भारी बारिश की वजह से कई जगह पर सड़कें डूब गईं, जिसकी वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। इस दौरान दिल्ली नगर निगम, NDMC और लोक निर्माण विभाग को जलभराव की कई शिकायतें मिलीं। इसके बाद कर्मचारियों को सड़क पर उतारा गया। हालांकि अभी भी पूरी तरह से जलभराव खत्म नहीं हुआ है। वहीं, मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है यानी बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।