Delhi Fire: दिल्ली के वजीरपुर में बर्तन फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां
Delhi Fire: दिल्ली के वजीरपुर इलाके में बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थीं, जिसे देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।
दिल्ली के वजीरपुर में बर्तन की फैक्ट्री में लगी आग।
Delhi Fire News: नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल इलाके में शनिवार को एक क्रॉकरी बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी ज्यादा तेज थी कि थोड़ी ही देर में पूरी फैक्ट्री उसकी चपेट में आ गई। इस घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायरकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, यह भीषण घटना थाना अशोक विहार क्षेत्र में हुई। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य में जुटी हुई है। यहां पर एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में स्टील और एल्युमिनियम के बर्तन बनाए जाते हैं।
घटना में कोई हताहत नहीं
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि दोपहर 2:19 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 13 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।
फैक्ट्री में आग लगने के पीछे का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद इसकी जांच की जाएगी कि किस कारण आग भड़की। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।
घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि क्रॉकरी फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी है। इस फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर बैटरी का काम होता है। शख्स ने बताया कि अभी तक पता नहीं चला पाया है कि आग किस वजह से लगी। जांच पूरी होने के ही इसके कारण का पता चल पाएगा। शुरुआत में 7-8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद और भी गाड़ियों की मौके पर बुलाया गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।