DU Student Sneha Debnath Death: डीयू स्टूडेंट स्नेहा देबनाथ का यमुना में मिला शव, 6 दिन से थी लापता
DU Student Sneha Debnath Death: DU स्टूडेंट स्नेहा देबनाथ का शव पुलिस ने यमुना नदी से बरामद किया है। पुलिस पिछले कुछ दिनों से स्नेहा की तलाश में जुटी थी।
DU स्टूडेंट स्नेहा देबनाथ का यमुना नदी में मिला शव।
Sneha Debnath Death: दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट 19 साल की स्नेहा देबनाथ का शव यमुना नदी से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि स्नेहा त्रिपुरा के सबरूम की रहने वाली थी। स्नेहा साउथ दिल्ली के महरौली में पर्यावरण कॉम्प्लेक्स इलाके में रहती थी। पिछले 6 दिन से वह लापता थी। शुरुआती मामला गुमशुदगी का बताया गया था, लेकिन स्नेहा का शव मिलने से इस मामले में नया मोड़ आ गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
7 जुलाई को हुईं थी लापता
जानकारी के मुताबिक, 7 जुलाई को स्नेहा लापता हो गईं थी। रविवार की शाम को पुलिस ने उनका शव गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे यमुना नदी से बरामद किया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में महरौली थाने में केस दर्ज किया गया है।आखिरी बार मां को किया था फोन
साउथ दिल्ली के DCP अंकित चौहान का कहना है कि स्नेहा देबनाथ B.SC की स्टूडेंट थी और वह आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ती थी। जांच में सामने आया है कि स्नेहा ने आखिरी बार 7 जुलाई को सुबह करीब 5.56 बजे अपनी मां को फोन किया था। ऐसा कहा जा रहा है कि स्नेहा ने फोन करके अपनी मां से कहा था कि वह अपनी एक दोस्त से मिलने सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जाएगी। फिर उसका फोन बंद हो गया। स्नेहा के परिवार ने पता करने के लिए उसकी दोस्त को फोन किया, तो उसने बताया कि स्नेहा उससे मिलने आई ही नहीं।कैब ड्राइवर ने क्या बताया ?
पुलिस का कहना है कि स्नेहा की आखिरी लोकेशन मजनू का टीला में सिग्नेचर ब्रिज पर मिली थी। पुलिस ने जब कैब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने स्नेहा को 7 जुलाई को सिग्नेचर ब्रिज पर ड्रॉप किया था।