DU Admission: डीयू में नहीं ले पाए एडमिशन? तो आज ही करें आवेदन, 7000 से ज्यादा सीटें खाली
DU Admission: अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय से यूजी करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। एडमिशन प्रक्रिया के बाद भी डीयू में 7000 सीट्स खाली हैं, जिन पर 'ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड' चल रहा है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी एडमिशन।
DU Admission: अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं और अब तक एडमिशन नहीं ले सके हैं, तो आपको जल्द आवेदन कर देना चाहिए। इसके लिए आपको CUET की परीक्षा भी नहीं देनी होगी। दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय में लगभग 7000 सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए डीयू ने 'ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड' शुरू कर दिया है, जिसके तहत आपको लास्ट चांस मिल रहा है। 23 सितंबर को इस राउंड का पहला दिन था, लेकिन इस दिन केवल 73 लोगों ने आवेदन किया। ये 73 सीटें बीए ऑनर्स के लिए भरीं।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में सीयूईटी के आधार पर यूजी कोर्सेज के लिए पहले ही कई राउंड हो चुके हैं। इसके बावजूद 7000 सीटें खाली हैं। इनमें से लगभग 2000 सीटें PwD (दिव्यांग) कैटेगरी में खाली हैं। इसके कारण डीयू ने 'ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड' शुरू किया है। ये राउंड फिजिकली मोड पर होगा। आपको सिर्फ कॉलेज जाना है और वहां 12वीं के मार्क्स के आधार पर आपका चयन किया जाएगा।
अगर आपके मार्क्स अच्छे हैं और आप पहले राउंड में मिस हो गए हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके लिए अब तक 12210 छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। हालांकि एडमिशन लेने वाले छात्र बहुत कम हैं। बता दें कि इस राउंड में एडमिशन के लिए छात्रों के पास ईमेल पर इनविटेशन दिया जाया है। इसमें रिपोर्टिंग टाइम और वेन्यू बताया जाता है। बताई गई जगह पर समय से पहुंचना होता है। सीट मिलने के बाद अपग्रेड और कैंसिल का ऑप्शन आता है। एडमिशन मिलने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी।
- बता दें कि 23 सितंबर को आरक्षित कैटेगरी (SC/ST/PwD/EWS) के छात्रों को एडमिशन के लिए 1700 छात्रों को बुलाया गया था। हालांकि केवल 73 लोगों ने ही जॉइन किया।
- 24 सितंबर को बीए ऑनर्स के लिए OBC और अनरिजर्व्ड कैटेगरी के लगभग 2600 छात्रों को बुलाया गया है।
- 25 सितंबर को बीकॉम और इकोनॉमिक्स कोर्स के लिए एडमिशन होंगे।
- इसके बाद 26 सितंबर को साइंस सब्जेक्ट्स के लिए एडमिशन शुरू होंगे।
'ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड' 29 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद जो सीटें खाली बच जाएंगी, वो इस सेशन में खाली रहेंगी। 'ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड'के तहत वेन्यू पर पहुंचने से पहले आप कुछ दस्तावेज इकट्ठे कर लें।
- इनविटेशन लेटर की कॉपी
- 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- 10वीं की मार्कशीट या बर्थ सर्टिफिकेट
- वैलिड ID प्रूफ (जैसे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस)
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)