Traffic Police: दिल्ली के तिमारपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, 2 आरोपी गिरफ्तार
Delhi Traffic Police: दिल्ली में कुछ लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
दिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट।
Delhi Traffic Police: दिल्ली के तिमारपुर इलाके में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के माध्यम से ऐसा दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी को भीड़ ने घेर रखा है और कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। मामले के बारे में पता लगने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला दिल्ली के वजीराबाद फ्लाईओवर के पास का बताया जा रहा है। बीते दिन 24 सितंबर दोपहर करीब 2:40 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि सब-इंस्पेक्टर सूरज पाल सिंह तिमारपुर ट्रैफिक सर्कल में ड्यूटी पर तैनात थे। उस दौरान स्कूटी पर सवार दो लोग बिना हेलमेट के वहां से गुजरने लगे, जब पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब SI सूरज पाल सिंह ने उनके व्यवहार का विरोध किया तो उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोग आरोपियों के साथ मिल गए और पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने मामले की सूचना पीसीआर को दी, जिसके बाद पीसीआर वैन और बाकी ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमले के आरोप में दो युवकों को पकड़ लिया, जिनके नाम अकबर हुसैन और सलमान है। हालांकि, उनके साथ मौजूद कुछ और लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।