Traffic Advisory: 20 दिन के लिए राजघाट से ISBT कश्मीरी गेट तक ये रास्ता बंद, आवाजाही में होगी परेशानी

Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली के राजघाट से ISBT कश्मीरी गेट तक मरम्मत और पुनर्वास का काम होना है। इसके कारण 20 दिन के लिए इसके आसपास के यातायात को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है।

Updated On 2025-05-23 11:13:00 IST

 दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Police Traffic Advisory: राजघाट से ISBT कश्मीरी गेट तक हनुमान सेतु के दाहिने कैरिजवे पर अगले 20 दिनों के लिए यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस रास्ते पर 23 मई से 11 जून तक मरम्मत और पुनर्वास का काम होना है, जिसके कारण ये फैसला लिया गया है। इस बारे में दिल्ली ट्रैपिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को इस रास्ते से बचने की सलाह दी है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा लोक निर्माण विभाग द्वारा राजघाट से ISBT कश्मीरी गेट तक हनुमान सेतु के दाहिने कैरिजवे पर मरम्मत और पुनर्वास का काम किया जा रहा है। इस कारण इसके आसपास के इलाकों के यातायात पर असर पड़ सकता है। जरूरत के आधार पर रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा।

प्रभावित रहेंगे ये इलाके

इसके कारण शांति वन से ISBT कश्मीरी गेट तक रिंग रोड, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से ISBT कश्मीरी गेट तक, निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, राजा राम कोहली मार्ग, केलाघाट रोड, लोथियन रोड, युधिष्ठिर सेतु (GT Road) इलाके प्रभावित हो सकते हैं।

इन रास्तों पर रूट डायवर्ट

इन डायवर्जन पॉइंट में शांति वन चौक, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास, आउटर रिंग रोड पर शांति वन की तरफ जाने वाला कट और लाल किले के पीछे वाला मंगी ब्रिज शामिल है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को सलाह दी है कि नोएडा, अक्षरधाम, सराय काले खां से ISBT कश्मीरी गेट, चंदगीराम अखाड़ा या नरेला की तरफ जाने वाले यात्री गीता कॉलोनी रोड होते हुए पुष्ता रोड-शास्त्री पार्क-जीटी रोड-ISBT कश्मीरी गेट के रास्ते जाएं। या गीता कॉलोनी रोड से होते हुए पुष्ता रोड-शास्त्री पार्क-वजीराबाद रोड-सिग्नेचर ब्रिज होते हुए अपने आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक रास्ता चुनें।

इसके अलावा शाहदरा, सीलमपुर और शास्त्री पार्क से आने वाले लोगों को पुष्ता रोड से होते हुए-शास्त्री पार्क-जीटी रोड-कश्मीरी गेट वाले रास्ते का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। वे गीता कॉलोनी रोड-पुष्ता रोड-शास्त्री पार्क-वजीराबाद रोड-सिग्नेचर ब्रिज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की अपील

एडवाइजरी में लोगों से अपील की गई है कि वे ISBT, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, तीस हजारी कोर्ट और लाल किला जाते समय इन इलाकों से बचें। भीड़भाड़ से बचनवे और लंबे जाम से छुटकारा पाने के लिए मेट्रो या सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें।  

Tags:    

Similar News