High Speed Corridor: अब आधे घंटे में पहुंच सकेंगे दिल्ली से गुरुग्राम, हाई-स्पीड कॉरिडोर का प्रस्ताव
Delhi-Gurugram Corridor: दिल्ली से गुरुग्राम के बीच हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा भी दिल्ली-एनसीआर में कई रोड प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाने वाले हैं।
दिल्ली गुरुग्राम एलीवेटेड रोड।
Delhi-Gurugram High Speed Corridor: दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक नए हाई-स्पीड कॉरिडोर का प्रस्ताव दिया है। इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली और गुरुग्राम शहरों के बीच ड्राइविंग का समय घटकर 30 मिनट हो जाएगा। हालांकि वर्तमान समय में इस सफर को पूरा करने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है। बारिश और पीक आवर्स में लगने वाले ट्रैफिक के कारण कई बार इस सफर को पूरा करने में दो घंटे या उससे ज्यादा भी लग जाते हैं।
आधे घंटे में पूरा होगा 30 किमी सफर
जानकारी के अनुसार, परिवहन विभाग की तरफ से तालकटोरा स्टेडियम या ग्यारह मूर्ति से शुरू होने वाला एक नया रास्ता बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस नए रूट के बनने के बाद दिल्ली से गुरुग्राम के बीच 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में मात्र आधे घंटे का समय लगेगा।
एलीवेटेड रोड या अंडरग्राउंड टनल रोड बनाने का भी विचार
वहीं एक एलीवेटेड रोड या अंडरग्राउंड टनल रोड बनाने के लिए भी विचार किया जा रहा है। ये एलीवेटेड रोड दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से शुरू होकर आने वाले एम्स-महिपालपुर बाईपास पर खत्म होगा। बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की बैठक हुई थी। इस बैठक में दोनों प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
हालांकि अब तक इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एक बार इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने के बाद इसके लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद NH-48 और MG रोड पर ट्रैफिक पर राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार, इस प्रस्ताव को दो चरणों में पूरा किया जाएगा।
गुरुग्राम एम्स से महिपालपुर तक एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने एम्स से महिपालपुर तक लगभग 20 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद सड़कों पर लगने वाले लंबे जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।
अर्बन एक्सटेंशन रोड-II जल्द होगा शुरू
अगस्त में अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) भी शुरू हो सकता है। बता दें कि ये रोड 75.7 किलोमीटर लंबा छह-लेन का एक्सप्रेसवे एक सेमीसर्कल रोड है, जो अलीपुर से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास NH-48 तक जाएगी।