Delhi Politics: दिल्ली की दमघोंटू हवा से लोग बेहाल, लाखों के एयर प्यूरीफायर खरीद रही सरकार- AAP
Delhi Politics: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार अपने मंत्रियों के लिए एयर प्यूरीफायर खरीद रही है, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा है।
स्मार्ट एयर प्यूरीफायर खरीदने पर आप ने भाजपा पर साधा निशाना।
Delhi Government: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। इस दमघोंटू हवा के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खांसी, आंखों में जलन जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं दिल्ली की हवा पर सियासी जंग भी छिड़ गई है। जहां आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार अपने मंत्रियों के लिए एयर प्यूरीफायर खरीद रही है, जबकि जनता परेशान है, वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा 'आप' नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं कि वो झूठ बोल रहे हैं और आम आदमी पार्टी ने जबरन पंजाब में किसानों से पराली जलवाई जिसके कारण दिल्ली में प्रदूषण हुआ है। हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से इस बात को सिरे से नकार दिया गया है।
दरअसल,आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली में जहरीली हवा के कारण आम लोगों का दम घुट रहा है। वहीं दिल्ली की बीजेपी सरकार अपने मंत्रियों के लिए लाखों के एयर प्यूरीफायर खरीद रही है। आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हेंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए बीजेपी सरकार को घेरा है।
'आप' ने पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली में बीजेपी सरकार की बेशर्मी का नया नमूना! दिल्ली के आम लोगों का जहरीली हवा में दम घुट रहा है लेकिन वे मंत्रियों के लिए महंगे एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं। एक Air Purifier की कीमत 36,345 रुपए है। रेखा सरकार मंत्रियों के लिए 'साफ हवा' पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। जनता को सिर्फ खोखले वादे और मंत्रियों को दम घोंटू हवा से बचाने के लिए महंगे Air Purifier — विपदा सरकार का Proper Management यही है।'
पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में दिल्ली सचिवालय में एयर प्यूरीफायर की सप्लाई और फिक्सिंग से जुड़ी जानकारी है। इस पोस्ट में एक एयर प्यूरीफायर की कीमत 36345 रुपये बताई गई है। इस तरह कुल 15 एयर प्यूरीफायर खरीदने में कुल 5,45,175 रुपए खर्च होने की बात की गई है। ये एयर प्यूरीफायर 220 वोल्ट के होंगे, जो 1000 स्कॉयर फुट की हवा को साफ करने में सक्षम होंगे। इनमें PM2.5 की रियल टाइम वैल्यू दिखाई देगी, जो वर्तमान समय के प्रदूषण (AQI) की जानकारी देगा।