Viral Video: कार की डिग्गी में मिला 'मामा का बेटा', चेकिंग के दौरान मजेदार सीन!

Viral Video: दिल्ली धमाके के बाद पुलिस चेकिंग में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कार से एक जिंदा युवक को निकाला गया है। इसे देख पुलिस भी हैरान रह गई।

Updated On 2025-11-13 16:05:00 IST

कार की डिक्की में मिला युवक, वीडियो वायरल।

Viral Video: दिल्ली धमाके के बाद सड़कों पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। दिल्ली के कोने-कोने में पुलिस तैनात है। इसी बीच नई दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। इस घटना ने आम लोगों के साथ ही पुलिस को भी चौंका दिया है। दरअसल, दिल्ली के तिमारपुर थाना पुलिस नियमित वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक कार दिखी, जिसमें बहुत से लोग थे। पुलिस ने कार को रोका और कार से एक-एक कर 5-6 लोग निकले। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने डिक्की खोलकर चेकिंग कराने की बात कही। डिक्की खोली गई और अंदर का नजारा देख पुलिस वाले हैरान रह गए।

लाल रंग की कार की चेकिंग

बता दें कि बुधवार देर रात सिग्नेचर ब्रिज के पास तिमारपुर इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लाल रंग की कार रोककर चेकिंग की। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कार की डिक्की की जांच की, तो अंदर एक युवक लेटा हुआ था।पुलिस ने पूछा कि वह अंदर क्यों है, तो कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस ने उसे जैसे ही उसे उठाया, तो कान से ईयरफोन निकालते हुए 'मामा का बेटा' सत्यम कार से बाहर निकला।

कार में नहीं थी जगह, तो डिक्की में सो गया 'मामा का लड़का'

पूछताछ में उसने बताया कि वो अपने परिवार वालों के साथ शादी से वापस आ रहा था। कार में जगह कम होने के कारण सत्यम नाम के युवक को डिक्की में लिटा दिया। गाड़ी चलते-चलते वो सो गया। कार के रुकने और पुलिस की चेकिंग के बारे में उसे कुछ भी पता नहीं चला। पुलिस ने युवक को कार से निकाला। इसके बाद पुलिस ने कार सवारों से उसकी पहचान और सफर के बारे में डिटेल निकाली।

पुलिस ने काटा चालान

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये किसी आपराधिक गतिविधि का मामला नहीं था। कार सवार सभी युवक एक ही ग्रुप के थे। वे दोस्ताना अंदाज में सफर कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में यातायात सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन का हवाला देते हुए चालान काटा। साथ ही सख्त चेतावनी भी दी। इस घटना के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा। किसी ने उसे डिक्की राइडर, तो किसी ने उसे 'मामा का लड़का डिक्की में' बताते हुए कमेंट्स किए हैं।

Tags:    

Similar News