Delhi Car Blast: धमाके में मरने वालों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, ब्लास्ट से हड्डियां, फेफड़े, कान फटे
Delhi Blast: दिल्ली बम धमाके में मरने वाले लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें बताया गया है कि मरने वाले अधिकांश लोगों के सिर, फेफड़े आदि में चोटें आई हैं।
लाल किला बम धमाके में मरने वालों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट।
Delhi Blast: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 पर 10 नवंबर को जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में बहुत से लोगों के चिथड़े उड़ गए। मरने वालों की संख्या 12 पहुंच चुकी है। इस ब्लास्ट की खबर जिसने भी सुनी, वो हैरान हो गया। वहीं मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। इन सभी लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जो बेहद खौफनाक और चौंकाने वाली है।
सिर, फेफड़े और आंतें फटीं
सूत्रों के अनुसार, लाल किला ब्लास्ट में मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें कई खौफनाक बाते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली कार धमाके में मरने वाले लोगों की हड्डियां टूट गईं। उनके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा कुछ शवों में फेफड़े, कान और पेट के अंदर नुकसान हुआ है। धमाके से मृतकों के सिर, कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें तक फट गई हैं। अधिकांश शवों में चोटें ऊपरी शरीर जैसे-सिर, छाती आदि में थीं।
धमाके के झटके से लोग दीवार से टकराए
कुछ लोगों की मौत का कारण तो विस्फोट की गहरी चोट और अत्यधिक खून का बहना है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्रॉस इंजरी पैटर्न भी देखा गया। इसमें धमाके के झटके से लोग दीवार या जमीन से टकरा गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शवों और कपड़ो पर स्प्लिंटर के ट्रेस नहीं मिले हैं। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि ऐसा हो सकता है कि इस धमाके में कोई संशोधित विस्फोटक पदार्थ इस्तेमाल किया गया हो। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि वो कौन सा केमिकल था, जिसका विस्टफोट में इस्तेमाल किया गया हो। इस बारे में तो फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
बता दें कि इस धमाका मामले में पुलिस ने अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में या गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले की जांच एनआईओ को सौंप दी गई है। मामले की जांच तेज कर दी गई है। जांच एजेंसियों का कहना है कि इस हादसे के सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।