Delhi Police: दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का वांटेड शूटर गिरफ्तार, कारोबारी से मांगी थी करोड़ों की रंगदारी
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के वांटेड शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का वांटेड शूटर गिरफ्तार किया है।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस की टीम ने मिलकर कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक वांटेड शूटर गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने आरोपी को उत्तम नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति पर 4 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान 23 साल के प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू के रूप में हुई है। आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि प्रदीप शर्मा के खिलाफ राजस्थान के श्रीगंगानगर में 2 गंभीर मामलों में केस दर्ज है। जांच में सामने आया है कि जब कारोबारी ने रंगदारी नहीं दी, तो आरोपी ने अपने गैंग के दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर कारोबारी के घर पर फायरिंग कर दी थी। इस वारदात को पिछले साल मई में अंजाम दिया गया था, जिसकी वजह से इलाके में दहशत फैल गई थी।
हथियार गोला-बारूद सप्लाई करता था आरोपी
जांच एजेंसियों का कहना है कि प्रदीप शर्मा शूटर के अलावा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने का काम भी करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में आरोपी को गैंग का सक्रिय सप्लायर बताया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। राजस्थान पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत मे ले लिया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।