Delhi Murder: सोशल मीडिया से रची हत्या की साजिश...प्रेम प्रसंग के चलते जापानी पार्क में युवक का मर्डर
Delhi Murder Case: दिल्ली में चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 5 नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली में युवक की चाकू से गोदकर हत्या।
Delhi Murder Case: दिल्ली के प्रशांत विहार से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां पर जापानी पार्क में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने मृतक को पहले सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फंसाया था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान रोहिणी सेक्टर 24 के रहने वाले दिव्यांशु के तौर पर हुई है। प्रशांत विहार के जापानी पार्क में युवक की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें 15 जनवरी को सूचना मिली थी कि दिव्यांशु नाम के युवक को चाकू मार दिया गया है, जो पार्क में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इंस्टाग्राम ID किया इस्तेमाल
पुलिस ने जब परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता लगा कि दिव्यांशु अपने इलाके की रहने वाली लड़की प्रेम करता था। लड़की के भाई को जब इस बारे में पता लगा तो, उसने इसका विरोध किया था। जांच में यह भी सामने आया है कि दिव्यांशु को मारने के लिए आरोपी ने पहले से प्लान बनाया हुआ था। प्लान के तहत लड़की के भाई ने अपने दोस्त की 'ममता' नाम की इंस्टाग्राम ID का इस्तेमाल किया। इस ID के माध्यम से आरोपी मृतक से संपर्क में रहा और आरोपी ने दिव्यांशु को मिलने के बहाने उसे जापानी पार्क बुलाया था।
आरोपी अपने साथियों के साथ पार्क पहुंचा और युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि चाकू मृतक के सीने में धंसा हुआ था, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गवाहों के बयानों, टेक्निकल सबूतों और लोकल जांच के आधार पर पता लगा सभी आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने लड़की के भाई के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।