Ghaziabad Murder Case: अमीर होने का लालच या जिंदगी का डर, तांत्रिक के चक्कर में दोस्त का किया मर्डर

गाजियाबाद में तीन दोस्तों ने तांत्रिक के चक्कर में आकर अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट। किसी को था लालच तो किसी को जिंदगी का डर जानिए क्या है पूरा मामला?

Updated On 2026-01-17 20:08:00 IST
गाजियाबाद में तांत्रिक के चक्कर में दोस्त को उतारा मौत के घाट

Ghaziabad Murder Case: यूपी के गाजियाबाद शहर से एक रुह कपा देने वाली घटना सामने आई है। यह घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी की आज के विज्ञान के युग में आखिर यह कैसे हो सकता है। यहां भगवान से मिलने के चक्कर और जल्दी अमीर होने के लिए तीन साथियों ने तांत्रिक के चक्कर में फंसकर एक हंसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के पास हत्या में इस्तेमाल किए गए गैस सिलेंडर को बरामद कर लिया है और पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

आधा जल चुका था शव

लोनी के एसीपी सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक, 14 जनवरी को ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस को एक जले हुए ऑटो में अध जली लाश मिली। शव भी ऑटो के साथ लगभग आधा जल चुका था और पुलिस के लिए यह एक ब्लाइंड मर्डर था, क्योंकि लाश को देखने बाद इस बात का भी पता नहीं चल रहा था कि वह पुरुष की है या फिर महिला की।

2 आरोपी गिरफ्तार

एसीपी ने आगे बताया कि शव की पहचान अंकुर विहार के रहने वाले नितिन के रूप में हुई। इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया और पुलिस ने इस केस के 2 आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के नाम पवन और सागर हैं। इन दोनों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया गैस सिलेंडर और बैटरी रिक्शा भी बरामद किया है। इसके अलावा इस मामले का एक आरोपी अभी भी फरार है।

तांत्रिक ने बलि देने को कहा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नवीन एक तांत्रिक के पास जाता था। हत्या से पहले वह हम दोनों और नसीम को तांत्रिक के पास ले गया था। वहां पहुंचने पर तांत्रिक ने नवीन से कहा कि अगर तुझे रातो रात अमीर होना है और ईश्वर से मिलना है तो किसी नर की बलि देनी होगी। आरोपियों ने बताया कि तांत्रिक द्वारा कही गई यह बात हमारे कानों में भी पड़ गई।

डर में की हत्या

दोनों आरोपियों ने आगे बताया कि नवीन ने तांत्रिक से दोस्त की बलि देनी की बात पूछी थी। इससे हम तीनो को उस पर शक हो गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी की रात को 4 सागर की कमरे पर शराब पी रहे थे और इसी दौरान बलि वाली बात को लेकर विवाद हो गया। हम तीनों को शक था कि वह अमीर बनने चक्कर में हम में से किसी एक को मार देगा। इसलिए हम तीनों ने उसे सिलेंडर से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश को चटाई और रजाई में लपेट कर ऑटो सहित ही आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीसरे आरोपी नसीम को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News