Ghaziabad Commercial Plots: गाजियाबाद में कॉमर्शियल प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
Ghaziabad Commercial Plots: गाजियाबाद में कारोबारियों को प्लॉट खरीदने का माैका मिलेगा, इसे लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
गाजियाबाद में प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad Commercial Plots: गाजियाबाद में GDA (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) की ओर से कारोबारियों को सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। बताया जा रहा है कि GDA की अलग-अलग योजनाओं में खाली पड़ी व्यावसायिक समेत दूसरी संपत्तियों को खरीदने का मौका है। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि कारोबारियों के लिए GDA के मकान खरीदने का यह अच्छा मौका है। यह प्रॉपर्टी अलग-अलग योजनाओं में मौजूद हैं, जो लोग प्लॉट खरीदना चाहते हैं, वो नीलामी प्रक्रिया में शामिल होकर अपनी पसंद के अनुसार प्लॉट खरीद सकते हैं।
नीलामी में शामिल होने के लिए प्राधिकरण ने ऑनलाइन फार्म निकाले हैं, जिनमें आवेदक 20 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं 23 जनवरी को आयोजित नीलामी में भाग लेकर बोली लगा सकेंगे। GDA के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल संपत्ति को बेचकर प्राधिकरण ने 288 करोड़ रुपये कमाए थे।
करीब 56 प्लॉट खाली
GDA की अलग-अलग योजना में व्यावसायिक, ग्रुप हाउसिंग समेत अन्य तरह के 56 प्लॉट खाली पड़े हैं, प्राधिकरण ने इन्हें बेचने की तैयारी कर ली है। इस बार प्राधिकरण का फोकस व्यावसायिक भूखंड पर है, जिसे ध्यान में रखते हुए योजना में 27 व्यावसायिक भूखंड नीलामी में शामिल किए हैं। ग्रुप हाउसिंग के 8 भूखंड, दुकान और आवासीय के 5 5 भूखंड और 1 भूखंड होटल का रखा है।
कहां कितने प्लॉट हैं ?
GDA की योजना में खासतौर से इंद्रप्रस्थ योजना की पॉकेट H में 16 व्यावसायिक भूखंड हैं। कोयल एन्क्लेव और इंद्रप्रस्थ योजना में ग्रुप हाउसिंग के भूखंड हैं। इसके साथ-साथ कौशांबी योजना में 3 आवासीय भूखंड, कर्पूरीपूरम योजना में 1 होटल भूखंड, शास्त्रीनगर बागवाली कॉलोनी सेक्टर 16 में 2 आवासीय भूखंड, आंबेडकर रोड डिस्ट्रिक्ट सेंटर में 11 व्यावसायिक भूखंड, यूपी बार्डर पॉकेट A में 5 दुकानें हैं।
प्राइमरी नर्सरी स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, हेल्थ सेंटर, डिस्पेंसरी, प्राइमरी स्कूल के 10 भूखंड पर भी बोली लगाई जाएगी। GDA के अधिकारी कहते हैं कि हिंदी भवन में 23 जनवरी को होने वाली नीलामी में इन सभी संपत्ति पर इच्छुक खरीदार बोली लगाकर खरीद सकेंगे। इस नीलामी में केवल वो लोग शामिल होंगे, जो 20 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे।
GDA ने राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में फ्री व्हीकल जोन बनाया था, जिसमें प्राधिकरण ने लोगों की सुविधा को देखते हुए 10 क्योस्क बनाया है, यह क्योस्क बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन इन्हें अभी किराये पर नहीं दिया जा सकता। लेकिन अब प्राधिकरण ने यहां बनें इन क्योस्क को 3 साल की लीज पर देने के लिए नीलामी में शामिल किया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।