Namo Bharat Train: ग्रेटर नोएडा में यहां बनेगा नमो भारत ट्रेन का जंक्शन, 72Km रूट पर होंगे 22 स्टेशन

Namo Bharat Train Junction: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में नमो भारत ट्रेन का जंक्शन बनाने का फैसला लिया गया है।

Updated On 2026-01-17 15:48:00 IST

नमो भारत ट्रेन जंक्शन बनेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Namo Bharat Train Junction: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार और गुरुग्राम से फरीदाबाद होकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक संचालित दोनों नमो भारत ट्रेन परियोजना का ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में जंक्शन बनाया जाएगा, जिससे दोनों लाइनें आपस में कनेक्ट होगी। इसे लेकर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार (महुआ) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की बैठक में फैसला लिया गया है। हालांकि अभी वित्तीय मॉडल पर मुहर नहीं लगाई गई है।

नोएडा एयरपोर्ट तक गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से नमो भारत और मेट्रो के 72.4 किलोमीटर ट्रैक की DPR को तैयार कर लिया गया है। हालांकि पहले नमो भारत को दिल्ली सराय काले खां से जोड़कर चलाने पर मंथन किया गया था। लेकिन अब गाजियाबाद से ही इसे एयरपोर्ट तक फाइनल रूप दिया जाएगा। 71.3 किलोमीटर लंबा ट्रैक एलिवेटेड और 1.1 किलोमीटर अंडरग्राउंड रहेगा। इस ट्रैक पर 22 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें 11 नमो भारत और 11 मेट्रो के होंगे। इन रूटों को 2 हिस्सों में तैयार किया जाएगा।

पिछले साल हुई थी बैठक 

पहला रूट गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से शुरू होकर 4 मूर्ति होकर इकोटेक-6 और दूसरा इकोटेक-6 से यमुना सिटी के सेक्टर-17, 18 और 21 (फिल्म सिटी) होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार की DPR को सैद्धांतिक सहमति के बाद इसे इसे नवंबर 2024 में महुआ भेजा गया है। पिछले साल 2025 में 29 दिसंबर को दिल्ली में अर्बन ट्रांसपोर्ट की बैठक हुई थी। बैठक के दौरान महुआ, NCRTC, नायल के अधिकारी शामिल हुए थे।

बैठक में महुआ ने बताया था कि गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर नोएडा तक 60 किलोमीटर लंबा ट्रैक प्रस्तावित किया गया है, जो सूरदपुर में पूरा होगा। ऐसे में सूरजपुर को ऐसे स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा, जहां लोग आसानी से गाजियाबाद, गुरुग्राम-फरीदाबाद और नोएडा एयरपोर्ट आ-जा सकेंगे।

5 साल में पूरा होगा काम 

सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक एक्वा मेट्रो लाइन का 10 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा, जिस पर 6 स्टेशन बनाए जाएंगे। खासतौर से 4 मूर्ति चौक से नॉलेज पार्क-5 तक एक्वा मेट्रो, नमो भारत ट्रैन के ट्रैक और इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करेगी, इसके लिए अलग से ट्रैक नहीं बनाया जाएगा। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत और मेट्रो चलाने पर करीब 20,360.25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

आवार्ड घोषित हो जाने के बाद कंपनी द्वारा निर्माण कार्य 5 साल में पूरा किया जाएगा। वहीं गाजियाबाद और ग्रुरुग्राम फरीदाबाद नोएडा की नमो भारत ट्रेन को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से फरीदाबाद होकर नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत का खाका तैयार किया जा रहा है। नक्शे के मुताबिक ट्रैक एक रिंग यानी गोालाकार आकार का होगा।

यीडा के CEO शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि, 'नमो भारत गाजियाबाद से ही एयरपोर्ट तक सीधे चलेगी। वहीं, गुरुग्राम-फरीदाबाद होकर ग्रेटर नोएडा तक इसे चलाने की तैयारी है। इसे भी सूरजपुर में जोड़ा जाएगा।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News