Republic Day 2026: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, बंद रहेंगे ये रास्ते

Republic Day Traffic Advisory: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई हैं। यहां पढ़ें किन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन...

Updated On 2026-01-17 13:44:00 IST

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Republic Day Traffic Advisory: दिल्ली में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों को देखते हुए राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि 17 से लेकर 21 जनवरी तक कर्तव्य पथ पर हो रही रिहर्सल की वजह से कुछ रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से पहले से यात्रा का प्लान करने और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की है।

राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर आयोजित होगी, परेड का रूट विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ होते हुए सी-हेक्सागन तक रहेगा। इस दौरान परेड में किसी तरह की कोई रुकावट ना आए इसलिए ट्रैफिक पर खास नियंत्रण रहेगा। रिहर्सल के दौरान

सुबह सवा 10 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक कर्तव्य पथ–रफी मार्ग, कर्तव्य पथ–जनपथ, कर्तव्य पथ–मान सिंह रोड और कर्तव्य पथ–सी-हेक्सागन क्रॉसिंग पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, इसके अलावा विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ आम लोगों के लिए आवाजाही बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवरों से धैर्य बनाए रखने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

उत्तर-दक्षिण दिल्ली जाने वाले इन रास्तों का इस्तेमाल करें

  • रिंग रोड के जरिए सराय काले खां,
  • आईपी फ्लाईओवर
  • राजघाट
  • लाजपत राय मार्ग
  • मथुरा रोड
  • भैरों रोड,
  • अरबिंदो मार्ग
  • सफदरजंग रोड
  • कमाल अतातुर्क मार्ग, सरदार पटेल मार्ग

पूर्व-पश्चिम दिल्ली वालों के लिए ये विकल्प

  • रिंग रोड
  • भैरों रोड
  • मथुरा रोड
  • लोधी रोड
  • अरबिंदो मार्ग
  • सफदरजंग रोड पंचशील मार्ग और वंदे मातरम् मार्ग का सहारा ले सकते हैं। ISBT, मॉल रोड और आजादपुर पर यात्रा संभव है।

कनॉट प्लेस और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल करें

दक्षिण दिल्ली से कनॉट प्लेस या सेंट्रल सेक्रेटेरिएट जाने के लिए ड्राइवर मदर टेरेसा क्रेसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग या बाबा खड़क सिंह रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं रिंग रोड से सरदार पटेल रास्ते होते हुए भी वैकल्पिक रास्ता अपनाया जा सकता है।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम पेज और व्हाट्सएप नंबर 8750871493 का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1095 या 011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News