Delhi Fire: दिल्ली के द्वारका में बिल्डिंग में लगी आग...जान बचाने के लिए पहली मंजिल से कूदा युवक

Delhi Fire Case: दिल्ली के द्वारका में बिल्डिंग में आग लग गई है। हालांकि आग पर काबू पाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Updated On 2026-01-18 12:26:00 IST

दिल्ली के द्वारका में बिल्डिंग में लगी आग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Fire Case: दिल्ली के द्वारका इलाके से आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक बिल्डिंग में आग लग गई, जिसके बाद एक युवक अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग की पहली मंजिल से कूद गया, जिसकी वजह से वह घायल हो गया। मामले के बारे में पता लगने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं घायल युव को भी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 7 का बताया जा रहा है। जहां 4 मंजिला बिल्डिंग की स्टिल्ट पार्किंग एरिया में भयंकर आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि उन्हें पड़ोसियों ने बीते दिन दोपहर करीब 2 बजकर 12 मिनट पर सूचित किया गया था।

पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि 4 मंजिला बिल्डिंग की स्टिल्ट पार्किंग में आग लग गई थी। उस दौरान कई फायर कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्राउंड फ्लोर पार्किंग में रखे रेडीमेड कपड़ों की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। इस दुकान का मालिक पालम के रहने वाले आशीष भारद्वाज हैं। जांच में पता चला है कि बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर भी रेडीमेड कपड़ों का एक गोदाम था।

कपड़ों का स्टॉक जलकर राख

आशीष भारद्वाज को शुक्रवार को चीन से करीब 70-80 लाख रुपये के कपड़ों की खेप मिली थी, इन कपड़ों की ग्राउंड-फ्लोर स्टिल्ट पार्किंग में रखा गया था। आग की वजह से कपड़ों का पूरा स्टॉक जलकर खाक हो गया। पुलिस ने आगे बताया कि भारद्वाज का अभिषेक नाम का एक कर्मचारी जान बचाने के लिए बिल्डिंग की पहली मंजिल से कूद गया, जिसके चलते उसके टखने में चोट आ गई। हालांकि इस घटना में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड विभाग ने 2 घंटे में आग पर काबू पाया है। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह पार्किंग एरिया में लगी पानी की मोटर में लगी चिंगारी बताया जा रहा है, हालांकि मामले की जांच कराई जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News