Delhi Rains: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर मौसम हुआ कूल, कई इलाकों में झमाझम बारिश
Delhi Rains: दिल्ली के कई इलाकों में 15 अगस्त को जोरदार बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कई जगहों पर बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।
दिल्ली में कल से बारिश होने की संभावना।
Delhi Rains: राजधानी दिल्ली में इस साल मानसून की शुरुआत में सूखा पड़ने के बाद जुलाई-अगस्त में खूब बारिश हुई है। 15 अगस्त के दिन भी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली में कई जगहों पर बारिश के बीच ध्वजारोहण किया गया। गुरुवार को दिल्ली में भारी बारिश हुई, जिससे कई रिकॉर्ड टूट गए। दिल्ली में 14 अगस्त को हुई बारिश इस साल की सबसे भारी बारिश थी जिस दिन देर रात 2:30 बजे से रात 8:30 बजे के बीच रिकॉर्ड 92.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी के साथ ही दिल्ली में इस साल की बारिश का कोटा पूरा हो गया है।
साल 2025 में दिल्ली के अंदर अभी तक कुल 818.1 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि सालाना औसत बारिश से ज्यादा है। दिल्ली में हर साल औसत बारिश 762.3 मिमी होती है। वहीं, अभी भी इस साल के खत्म होने में 4 महीने बाकी हैं, जबकि मानसून भी अभी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
अगस्त महीने में हुई ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अभी बारिश का दौरा अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा। इस साल दिल्ली में अगस्त के महीने में अभी तक कुल 254.8 मिमी बारिश हुई है। वहीं, अगस्त महीने में सामान्य बारिश 226.8 मिमी होता है। बता दें कि दिल्ली में आमतौर पर अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा बारिश होती है।
गुरुवार को बारिश ने मचाई तबाही
राजधानी में गुरुवार को भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। वहीं, कालकाजी इलाके में सड़क पर पेड़ गिरने की वजह से बाइक सवार शख्स की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी घायल हो गई। इसके अलावा देर रात वसंत कुंज इलाके में एक दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में आने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई।
दिल्ली में किस महीने कितनी बारिश हुई?
राजधानी दिल्ली में साल 2025 में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस साल मई के महीने में 186.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य औसत बारिश 30.7 मिमी से काफी ज्यादा है। इसके अलावा जून में 107.1 मिमी, जुलाई में 259.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, अगस्त के महीने में अभी तक सामान्य 233.1 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।