Delhi Rains: कालकाजी में बाइक पर गिरा पेड़, 1 की मौत, वीडियो वायरल, PICS में देखें दिल्ली के जलभराव का हाल

Delhi Rains: दिल्ली में जोरदार बारिश के बीच कालकाजी के में एक पेड़ गिर गया। इसकी वजह से वहां से गुजर रहे बाइक सवार की मौत हो गई।

Updated On 2025-08-14 15:16:00 IST

दिल्ली के कालकाजी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत।

Delhi Tree Fall In Kalkaji: दिल्ली में भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। कालकाजी इलाके में बारिश के कारण एक पेड़ गिर गया, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा 2 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कालकाजी के हंसराज सेठी मार्ग पर हुआ। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सड़क के किनारे लगा नीम का पेड़ भारी बारिश के कारण उखड़ कर गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार पेड़ की चपेट में आ गए।

बताया जा रहा है कि उस समय वहां पर कई लोग मौजूद थे, जिनमें से कुछ लोग तुरंत वहां से दूर हट गए। हालांकि बाइक पर सवार सुधीर कुमार (50) और उनकी बेटी प्रिया (22) हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में सुधीर की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी प्रिया को चोटें आईं।

पेड़ को सड़क से हटाने का काम जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव का काम शुरू कर दिया। घटनास्थल पर जेसीबी बुलाई गई, जिससे पेड़ के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घटना के दौरान पेड़ के नीचे एक कार भी मौजूद था, जो उसकी चपेट में आ गई। हालांकि अच्छी बात रही है कि उस दौरान कार में कोई मौजूद नहीं था।

'आप' ने की पीडब्ल्यूडी मंत्री के इस्तीफे की मांग

कालकाजी में हुई घटना को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच सियासत शुरू हो गई। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा से इस्तीफे की मांग की है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि हंसराज सेठी मार्ग पर बारिश में पेड़ गिरने से एक युवा की मौत हो गई। वहीं, एक लड़की अपनी जिन्दगी के लिए लड़ रही है।

आतिशी ने आगे लिखा कि बीजेपी सरकार की नाकामी के कारण इस बरसात में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। उन्होंने मांग करते हुए लिखा कि सीएम रेखा गुप्ता को तुरंत प्रभाव से पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा जी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।

दिल्ली के कालकाजी में पेड़ गिरने से बड़ा हादसा।

तस्वीरों में देखें दिल्ली का हाल

दिल्ली में भारी बारिश के कारण आरके पुरम के सेक्टर-9 में पेड़ गिरने से यातायात बाधित।


भारी बारिश के कारण महिपालपुर के पास गंभीर जलभराव।


कुतुब मीनार के पास पानी में डूबी सड़कें।


दिल्ली में मूसलाधार बारिश के बाद एपीएस कॉलोनी के पास जलमग्न हुई सड़कें।


भारी बरसात के कारण कुतुब मीनार के पास भारी जलभराव। 

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात से ही तेज बारिश हो रही है। इसके चलते राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

Tags:    

Similar News