Delhi Roads: दिल्ली रिंग रोड के कायाकल्प की तैयारी, 6 चरणों में पूरा होगा काम
Delhi Roads: दिल्ली के निर्माण विभाग ने दिल्ली के विकास को पंख लगाने के लिए महात्मा गांधी रोड कॉरिडोर का पुनर्विकास और आधुनिकीकरण परियोजना का काम शुरू कर दिया है।
दिल्ली की 9 सड़कों को फिर से बनाया जाएगा।
Delhi Roads: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को सुधारने के लिए और यातायात जाम को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने महात्मा गांधी रोड कॉरिडोर का पुनर्विकास और आधुनिकीकरण परियोजना का काम एईकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा है। जानकारी के लिए बता दें कि महात्मा गांधी रोड कॉरिडोर (रिंग रोड) को दिल्ली की जीवनरेखा माना जाता है। ये उत्तर, दक्षिण और मध्य दिल्ली को आपस में जोड़ती है।
बता दें कि ये पुनर्विकास परियोजना लगभग 55 किलोमीटर लंबे मार्ग पर के लिए शुरू की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रमुख चौराहों को डीकंजेस्ट करना, रास्तों के संपर्क को बढ़ाना व टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देना है। इसके तहत मौजूदा रिंग रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की तैयारी है। एईकॉम ट्रैफिक विश्लेषण कर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करेगी। इस पूरी परियोजना का काम 6 चरणों में पूरा किया जाएगा।
- पहले चरण में आजादपुर मंडी वाले फ्लाईओवर को आईएसबीटी के हनुमान मंदिर तक विकसित किया जाएगा। इसके तहत 9.5 किलोमीटर दूरी तय की जाएगी।
- दूसरे चरण के तहत चंडीगढ़ अखाड़ा – मजनू का टीला (आउटर रिंग रोड), जो 2.5 किमी लंबा है, उसका विकास किया जाएगा।
- तीसरे चरण में हनुमान मंदिर (आईएसबीटी) – डीएनडी फ्लाईओवर को विकसित किया जाएगा, जिसकी लंबाई 11.5 किमी है।
- चौथे चरण के तहत डीएनडी फ्लाईओवर – मोती बाग मेट्रो स्टेशन तक 10.5 किमी लंबे मार्ग को विकसित किया जाएगा।
- पांचवें चरण के तहत मोती बाग मेट्रो स्टेशन – राजौरी गार्डन तक के 10 किलोमीटर लंबे मार्ग को विकसित किया जाएगा।
- छठे चरण में राजौरी गार्डन – पैसिफिक मॉल, पीतमपुरा – आजादपुर फ्लाईओवर के 13.5 किलोमीटर लंबे मार्ग को विकसित किया जाएगा।
इस परियोजना के बारे में दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी रोड सिर्फ एक परिवहन मार्ग नहीं, बल्कि दिल्ली की रीढ़ है। इसे अधिक स्मार्ट, सुरक्षित और तेज बनाना हमारा मकसद है। इस कॉरिडोर के विकास के बाद दिल्ली के नागरिक बेहतर डिजाइन और सुगम यात्रा का अनुभव करेंगे।