Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में घंटों बत्ती गुल, 3 और 4 अक्तूबर के लिए लिस्ट जारी
Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। 03 और 04 अक्तूबर को कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रहने की जानकारी दी गई है।
By : दीपिका पांडेय
Updated On 2025-10-02 19:50:00 IST
दिल्ली में बिजली कटौती
Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस पावर लिमिटेड ने इस बारे में जानकारी दी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि 02 अक्तूबर और 03 अक्तूबर को दिल्ली के कई इलाकों में मेंटेनेंस कारणों से बिजली कटौती की जाएगी। इसको लेकर लिस्ट जारी की गई है, जिसमें 20 से ज्यादा इलाकों का नाम शामिल है।
03 अक्तूबर को इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
- मयूर विहार फेज-1 और 2 के ब्लॉक ए-फेज I-मयूर विहार,पॉकेट 1- डीडीए फ्लैट्स-फेज I-मयूर विहार में बिजली कटौती की जाएगी। यहां पर बिजली कटौती के लिए सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
- चांदनी चौक के नई सड़क-जोगीवारा-चांदनी चौक, रोशन पुरा-चांदनी चौक में सुबह 11.10 बजे से 02.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जागी।
- जीटी रोड के ब्लॉक 1-राम नगर एक्सटेंशन-सीलमपुर, सरकारी स्कूल नंबर-2-डीडीए फ्लैट्स-सीलमपुर, ब्लॉक 1-भगवानपुर खेड़ा-सीलमपुर, ब्लॉक बी-जगत पुरी-सीलमपुर, दिल्ली जल बोर्ड-डीडीए फ्लैट्स-सीलमपुर, ब्लॉक ए-न्यू मॉडर्न शाहदरा-सीलमपुर में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी इलाके के मंडोली एक्सटेंशन के ब्लॉक ए में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए सुबह 12 बजे से 2.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
- पटेल नगर इलाके के ब्लॉक टी-बलजीत नगर,ब्लॉक एल-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक एम-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक एन-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक आर-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक एस-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक टी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक पी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक वी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक ओ-पश्चिम पटेल नगर में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- शंकर रोड के ब्लॉक 8ए-संत नगर-करोल बाग, ब्लॉक 9ए-बाल्मीकि कॉलोनी-करोल बाग में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती का समय निर्धारित है।
- वसुंधरा एन्क्लेव के ब्लॉक बी-कोंडाली विस्तार-घरोली कोंडली, कोंडाली गांव-घरोली कोंडली, सेक्टर डी-मयूर विहार चरण III, ब्लॉक बी-कोंडाली गांव-घरोली कोंडली, ब्लॉक ए-कोंडाली गांव-घरोली कोंडली, ब्लॉक ई-कोंडाली गांव-घरोली कोंडली कोंडली, ब्लॉक सी-कोंडाली गांव-घरोली कोंडली, ब्लॉक एफ-कोंडाली गांव-घरोली कोंडली में सुबह 11.10 बजे से 01.10 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
04 अक्तूबर को इन इलाकों में कटेगी बिजली
- नंद नगरी इलाके के मंडोली एक्सटेंशन के ब्लॉक डी में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए सुबह 12 बजे से 2.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
- चांदनी चौक के लाजपत राय मार्केट-चांदनी चौक, मोर सराय कॉलोनी-चांदनी चौक में सुबह 11.10 बजे से 02.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जागी।
- शंकर रोड इलाके में करोल बाग के ब्लॉक-4 और 5 में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।