Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में खतरनाक श्रेणी में पहुंचा AQI, मंत्री ने बताया कब होगी कृत्रिम बारिश

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बारिश के लिए सभी अनुमति ली जा चुकी हैं। मौसम विभाग की अनुमति मिलने के बाद कृत्रिम बारिश कराई जाएगी।

Updated On 2025-10-15 16:44:00 IST

दिल्ली प्रदूषण और कृत्रिम बारिश पर बोले मंत्री मनजिंदर सिरसा।

Delhi Pollution: दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार शाम को प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-1 लागू कर दिया गया। वहीं बुधवार सुबह लोगों को धुंध का सामना करना पड़ा। सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर क्षेत्र धुंध की चपेट में थे। दिल्ली में 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र हैं, जिनमें से 38 केंद्रों के आंकड़े सामने आए हैं। इनमें से 5 5 केंद्रों पर एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर रहा, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाका आनंद विहार दर्ज किया गया।

आनंद विहार में सबसे ज्यादा एक्यूआई 345 दर्ज किया गया। वजीरपुर इलाके में एक्यूआई 325 अंक दर्ज किया गया। द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई लेवल 314 रहा। डीयू नॉर्थ कैंपस में एक्यूआई 307 रहा। सीआरआरआई मथुरा रोड में भी एक्यूआई 307 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के 5 केंद्रों पर एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। 20 केंद्रों पर AQI खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं 13 केंद्रों पर एक्यूआई मध्यम श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के साथ ही एनसीआर में पलूशन बढ़ने के पीछे परिवहन उत्सर्जन का बड़ा योगदान रहा है।

इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश की तैयारियों के बारे में लोगों को बताया। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की अनुमति मिलते ही दिल्ली के चुनिंदा इलाकों में दिवाली के एक दिन बाद कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है।

उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार ने क्लाउड सीडिंग के लिए सब कुछ तैयार कर लिया है। क्लाउड सीडिंग के बारे में, हमारे पास सभी मांगी गई अनुमतियां हैं। हमने अपने पायलटों को प्रशिक्षित भी कर लिया है। इस विमान के दोनों पायलटों ने उस क्षेत्र के ऊपर परीक्षण किया जहां परीक्षण किया जाना है। इस परीक्षण में, उन्होंने खुद को क्षेत्र और विमान से परिचित कराया। यह पूरी प्रशिक्षण प्रक्रिया पिछले 4 दिनों से चल रही है और अब तक सफल रही है। अगले 2-3 दिनों में जब मौसम विभाग हमें हरी झंडी देगा, तो ब्लास्टिंग करके क्लाउड सीडिंग का एक नमूना लिया जाएगा। हम जल्द ही बादलों के आने का इंतजार कर रहे हैं। दिवाली के अगले दिन या उसके अगले दिन, जब भी मौसम विभाग हमें अनुमति देगा, हम यह काम करेंगे।'

Tags:    

Similar News