Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में हटाई गईं ग्रैप-3 की पाबंदियां, हवा के कारण मिली राहत
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिली है। इसको देखते हुए CAQM ने GRAP-3 की पाबंदियों को हटा दिया है। तेज धूप और हवा के कारण ये राहत मिली है।
दिल्ली की एयर क्वालिटी 'Very Poor'।
Delhi Pollution: दिल्ली में आज दिन भर खिली तेज धूप और हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से हल्की राहत मिली है। बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 327 अंक पर आ गया।। इसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा दी हैं। हालांकि GRAP-1 और GRAP-2 के तहत पाबंदियां जारी रहेंगी। सब-कमेटी ने 21 नवंबर को संशोधित किए जाने वाले और 11 नवंबर को लागू किए जाने वाले अपने फैसले को तुरंत रद्द कर दिया है।
पहले की तुलना में साफ हुई हवा
वैसे तो हवा अभी भी अति खराब श्रेणी में ही है लेकिन पहले की तुलना इसमें सुधार देखा गया है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में पिछले तीन दिनों से सुधार देखा जा रहा है। धूप के कारण धुंध और प्रदूषक कण तेजी से गायब हो रहे हैं। इससे हवा की गुणवत्ता में भी हल्का बदलाव हुआ है।
औसत एक्यूआई 327
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को अति खराब श्रेणी में रखा गया है। हालांकि एक दिन पहले ही मंगलवार को एक्यूआई लेवल 353 रहा। इस तरह देखा जाए, तो 24 घंटे में इसमें 26 अंकों का सुधार हुआ है। वहीं 23 नवंबर को एक्यूआई लेवल 391 अंक पर पहुंच गया था। कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचने लगा था।
23 नवंबर से 26 नवंबर के बीच के एक्यूआई में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला है। इससे साफ है कि वायु गुणवत्ता पहले से कहीं बेहतर हुई है। रिपोर्ट्स की मानें, तो हवा में अभी भी मानकों से दोगुना प्रदूषण मौजूद है। वहीं आने वाले दो दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं।