Delhi Police: 'पाकिस्तान, चीन...', यहां से MBBS करने वाले डॉक्टर दिल्ली पुलिस के रडार पर?

दिल्ली पुलिस ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को यह नोटिस जारी किया है। विशेषकर चीन, पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले डॉक्टरों की विस्तृत जानकारी मांगी है।

Updated On 2025-11-29 15:57:00 IST

दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस जारी किया। 

लाल किले के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सभी प्राइवेट अस्पतालों से विदेश से प्रशिक्षित डॉक्टरों की डिटेल्स मांगी है। विशेषकर पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई और चीन से एमबीबीएस करने वाले डॉक्टरों की विस्तृत जानकारी मांगी है। दिल्ली पुलिस ने सभी अस्पतालों को यह नोटिस केंद्रीय जांच एजेंसियों के इनपुट के आधार पर जारी किया है।

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी नोटिस में अस्पताल प्रशासन से विदेश में एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले डॉक्टरों की जानकारी देने को कहा है। उनका पूरा नाम, पता, पासपोर्ट डिटेल्स, वीजा स्टेटस, मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन और दिल्ली में प्रैक्टिस शुरू करने की तारीख बतानी होगी। खास बात है कि अस्पतालों को एक सप्ताह के भीतर यह जानकारी देनी होगी।

दिल्ली धमाका: चार आरोपियों की हिरासत बढ़ी

एनआईए ने लाल किला धमाके मामले में चार आरोपियों को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों आरोपियों की एएआईए हिरासत को सात दिन के लिए बढ़ा दिया है। कोर्ट ने जिन आरोपियों की एनआईए हिरासत बढ़ाई है, उमनें डॉ मुजम्मिल शकील गनई, डॉ. आदिल अहमद रतहर, डॉ शाहीन सईद और मुफ्ती इरफान वागे शामिल हैं। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर...

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News