Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के 4 आरोपियों की 10 दिन NIA कस्टडी और बढ़ी, पटियाला हाउस कोर्ट में हुई थी पेशी

दिल्ली ब्लास्ट में शामिल 4 आरोपियों की NIA कस्टडी को बढ़ा दिया गया है।
Delhi Blast: दिल्ली में 10 नंवबर को लाल किला के पास धमाका हो गया था। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस हादसे जुड़ें 3 आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन सईद, डॉक्टर आदिल अहमद और मुफ्ती इरफान अहमद की आज 10 दिन की NIA कस्टडी आज पूरी होने वाली थी, जिसके चलते सभी को आज NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। लेकिन चारों आरोपियों की NIA कस्टडी को 10 दिन और बढ़ा दिया गया है।
NIA द्वारा गिरफ्तार किए तीनों आतंकी डॉक्टर और मुफ्ती इरफान अहमद का संबंध फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी से है। ऐसे में अलफलाह यूनिवर्सिटी भी जांच के घेरे में बनी हुई है। बता दें कि 20 नवंबर को NIA ने डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन सईद, डॉक्टर आदिल अहमद और मुफ्ती इरफान अहमद को 10 दिन के लिए रिमांड पर लिया था, जिसे अब 10 दिन और बढ़ा दिया गया है। सभी आरोपियों से धमाके जुड़ी पूछताछ फिर से की जाएगी। ऐसे में बड़े खुलासे होने की संभावना है। इस मामले में अबतक मुजम्मिल, शाहीन, आदिल अहमद, मुफ्ती इरफान अहमद के अलावा आमिर राशिद अली और जासिर बिलाल उर्फ दानिश समेत 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
#WATCH | Delhi terror blast case: Accused being brought out of Patiala House Court where they were produced after the end of their 10-day NIA custody.
— ANI (@ANI) November 29, 2025
Special NIA court extended the custody of accused Dr Muzammil Shakeel Ganai, Dr Adeel Ahmed Rather, Dr Shaheen Saeed and Mufti… pic.twitter.com/fSATwm83o3
उमर चला रहा था कार
दिल्ली में 10 नवंबर को करीब शाम 7 बजे लाल किले के पास चलती हुंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ था। जांच में सामने आया था कि इस कार को उमर उन नबी चला रहा था, जिसका संबंध मुजम्मिल, शाहीन और आदिल अहमद से था। इन सभी के तार अलफलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे। धमाके में घायल सभी को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान 15 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई घायलों का इलाज चल रहा था। मामले में जांच एजेंसियों द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
