Delhi Blast Probe: एक और कार की तलाश... पुलिस की नजर लाल रंग की Ecosport पर, एक अन्य डॉक्टर भी फरार
Delhi Lal Quila Blast Probe: दिल्ली पुलिस को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश है। इसके अलावा एक अन्य डॉक्टर निसार अल हसन की भी तलाश की जा रही है, जो दिल्ली में धमाके के बाद लापता है।
दिल्ली पुलिस ने रेड 'फोर्ड इको स्पोर्ट' कार की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया।
Delhi Lal Quila Blast Probe: दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार को हुआ धमाका एक कार के भीतर से हुआ था, जिसे डॉक्टर उमर चला रहा था। अब पुलिस को पता चला है कि इस साजिश में एक नहीं, बल्कि दो कारों का उपयोग किए जाने का प्लान था, वहीं इसमें एक अन्य डॉक्टर भी शामिल है, जो लापता है। बता दें कि पहली कार के तो विस्फोट में परखच्चे उड़ गए, लेकिन दूसरी कार अभी भी लापता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी संभावना है कि दूसरी संदिग्ध कार राजधानी की सड़कों पर ही घूम रही हो।
जांच एजेंसियों को पता चला है कि दिल्ली में ब्लास्ट से पहले संदिग्ध आतंकी हुंडई आई20 के अलावा एक अन्य कार लेकर राजधानी में दाखिल हुए थे, जो लाल रंग की 'फोर्ड इकोस्पोर्ट' कार है। पुलिस ने इसका आरटीओ रजिस्ट्रेशन नंबर भी जारी किया है। शक और गहरा हो गया है, क्योंकि एक अन्य डॉक्टर निसार-उल-हसन भी लापता है।
दिल्ली के सभी थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की 5 टीमें इस संदिग्ध कार की तलाश में जुटी हुई हैं। इसके अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस को भी इस कार के बारे में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस लाल रंग की कार का नंबर DL10CK0458 है। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
2 कार लेकर आए थे संदिग्ध
दिल्ली धमाके की जांच में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया कि संदिग्ध डॉक्टर 2 कार लेकर दिल्ली में दाखिल हुए। इनमें से एक कार में लाल किले के पास विस्फोट हुआ, जबकि दूसरी कार के बारे में कुछ पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि वह कार अभी भी दिल्ली की सड़कों पर घूम रही है।
जांच अधिकारियों को शक है कि संदिग्ध व्यक्ति कार को दिल्ली के बॉर्डर से बाहर ले गया होगा। ऐसे में यूपी और हरियाणा पुलिस को भी लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
संदिग्ध डॉक्टर भी लापता
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद से एक अन्य डॉक्टर निसार-उल-हसन भी लापता हैं। वह हरियाणा के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर था और वहां पर पढ़ाई भी कर रहा था। उसे कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण अस्पताल से बर्खास्त कर दिया गया था। साल 2023 में उसके ऊपर आरोप तय किए गए थे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।