Cyber Crime: फर्जी वेबसाइट के जरिए 15 राज्यों को लगाया चूना, 200 करोड़ की ठगी में कपल गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने पहले से जेल में बंद एक कपल के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी वेबसाइट के जरिए 15 राज्यों में 200 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया था।
फर्जी वेबसाइट के जरिए की थी 2000 करोड़ की ठगी।
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 200 करोड़ की ठगी को अंजाम देने वाले कपल के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया है। ये कपल पहले से ही जेल में बंद है। ऐसे में इनके खिलाफ एक और केस इनकी मुसीबत बढ़ा सकता है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने एक फर्जी वेबसाइट बनाकर 15 राज्य के लोगों को अपना शिकार बनाया। ये दोनों आरोपी राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन (RGSM) की एक फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करते थे। 200 करोड़ की ठगी करने वाले इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने और अब दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
इन दोनों आरोपियों की पहचान करुणाकर और अनीता उपाध्याय के तौर पर हुई है। दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि अनीता राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन (RGSM) की डायरेक्टर थी। जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों बेरोजगार थे और आसानी से पैसा कमाना चाहते थे। इसके लिए इन्होंने साइबर ठगी की साजिश रची थी।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मंगलवार को ठगी, जालसाजी और धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में FIR दर्ज की है। सूत्रों के अनुसार, इन दोनों ने RGSM नाम की एक एनजीओ वेबसाइट करवारई। दोनों आरोपियों ने इस वेबसाइट को रजिस्टर्ड बताते हुए मिनिस्ट्री के साथ मिलकर एजूकेशन और हेल्थ के एरिया में काम करने का दावा किया। साथ ही गरीब बच्चों के लिए यूनिफॉर्म, जूते की सुविधा के साथ मेडिकल किट की सप्लाई का टेंडर दिलाने का झांसा देते थे।
दोनों आरोपी अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMS) के नाम पर 25 लाख, प्रोसेसिंग फीस और एडमिशन के नाम पर 10 लाख रुपए लेते थे। आरोपियों ने इस वेबसाइट के जरिए छत्तीसगढ़ के जसपुर में रहने वाले एक कारोबारी को चूना लगाकर 5.70 करोड़ अंदर किए थे। इस मामले का खुलासा होने पर उन्हें मई 2025 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने दिल्ली में कई बड़े कारोबारियों को धोखा देकर अपना शिकार बनाया और उनसे 3.5 करोड़ रुपये ठग लिए।