Delhi Police: दिल्ली के महरौली में मुठभेड़, बदमाश काकू पहाड़िया गिरफ्तार, 2 पुलिसकर्मियों को लगी गोली

Delhi Police Encounter: दिल्ली में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश काकू पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-10-25 11:29:00 IST

दिल्ली पुलिस मुठभेड़।

Delhi Police Encounter: दिल्ली के महरौली इलाके में पुलिस और बदमाश काकू पहाड़िया के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनो तरफ से गोलियां चलीं। इस बीच बदमाश काकू पहाड़िया को गोली लग गई और वह घायल हो गया। इस कार्रवाई के दौरान 2 पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी, लेकिन गनीमत रही कि उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी और वह बच गए।

दिल्ली पुलिस ने महरौली एरिया में मुठभेड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को देखकर काकू पहाड़िया ने गोली चला दी और भागने का प्रयास करने लगा। ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी और आरोपी को गोली लग गई। वह घायल होकर वहीं गिर गया।

पुलिस ने मौके से आरोपी को तुरंत पकड़ लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल रविंद्र के हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गए, उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बच गए।

आर्म्स सप्लाई करता था बदमाश

पुलिस के मुताबिक बदमाश काकू पहाड़िया 27 साल का है। काकू आर्म्स सप्लाई करता था। काकू के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस से बचने के लिए काकू काफी लंबे वक्त से फरार चल रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ करके पता लगाया जाएगा कि वह कहां और कैसे हथियार सप्लाई करता था। इसके अलावा इस अपराध में इसके साथ कौन-कौन शामिल थे, इस बारे में भी खुलासा किया जाएगा। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News