Police Encounter: गला घोंटू गैंग से भिड़ी दिल्ली पुलिस... मुठभेड़ में 'कंगारू' समेत 2 लुटेरे पकड़े

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को गला घोंटू गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के ऊपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Updated On 2025-08-27 16:29:00 IST

दिल्ली पुलिस ने 2 लुटेरों का एनकाउंटर किया।

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात को दिल्ली पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यह मुठभेड़ दिल्ली के केशवपुरम इलाके में हुई।

दरअसल, केशवपुरम थाने में गुप्त सूचना सूचना मिली। इसमें बताया गया कि हाल ही में हुई लूटपाट के मामले के 2 आरोपी केशवपुरम के सी-5 ब्लॉक के पास बैठे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

गला घोंटू गैंग से हुई मुठभेड़

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि दोनों बदमाश होटल लगुना और बैंक्वेट हॉल के पास सुनसान जगह पर बैठे हुए थे। पुलिस को देखते ही उनमें से एक बदमाश ने हवलदार मोहित पर गोली चला दी। हालांकि पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। इसके जवाब में हवलदार मोहित ने अपनी सरकारी पिस्टल से गोली चलाई, जो एक बदमाश के पैर में लगी। पुलिस की टीम ने दोनों बदमाशों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान राजू उर्फ ​​कंगारू और रवि उर्फ ​​गोटिया के रूप में हुई है। आरोपी कंगारू मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया।

कई मामलों में शामिल दोनों आरोपी

पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों आरोपी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं। आरोपी कंगारू और गोटिया केशवपुरम के ही रहने वाले हैं। इनमें से पहला आरोपी राजू उर्फ कंगारू पहले 12 वारदातों में शामिल रहा चुका है। वहीं, दूसरा आरोपी रवि उर्फ गोटिया 7 वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपी गोटिया के कब्जे से लूट का मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News