Delhi Police: फॉर्चुनर-क्रेटा जैसी महंगी कारें चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 रिसीवर गिरफ्तार; 21 गाड़ियां बरामद

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने शहर से महंगी गाड़ियां चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार रिसीवर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की गाड़ियों को आगे बेचते थे।

Updated On 2025-05-27 21:16:00 IST

दिल्ली पुलिस ने चोरी की महंगी कारों के रिसीवर गिरोह का भंडाफोड़ किया

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने लग्जरी और महंगी गाड़ियां कारों को चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने पंजाब के 4 बड़े रिसीवर्स को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 21 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं। इनमें फॉर्च्यूनर, क्रेटा, बोलेरो, SUV मॉडल जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच की DCP अपूर्व गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली मिली थी कि दिल्ली से महंगी कारें चुराकर पंजाब और हरियाणा में सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि चोरी की गाड़ियों को रिसीव करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि चोरों को नहीं पकड़ा जा सका, लेकिन उनकी पहचान कर ली गई है।

नंबरों के साथ छेड़छाड़ करके गांवों में बेचा जा रहा
DCP क्राइम ब्रांच अपूर्व गुप्ता ने बताया कि चोरी की गई गाड़ियों के नंबर के साथ छेड़छाड़ करके उन्हें पंजाब के ग्रामीण इलाकों में बेचा जाता था। साथ ही गाड़ियों के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार किया जाता था। DCP ने बताया कि रिवीवर्स के पास गाड़ियों की डिमांड आती थी, जिसके बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गाड़ियां उठाई जाती थी। जांच में पता चला कि बरामद की गई गाड़ियों में से 20 गाड़ियों के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। DCP ने बताया कि चोरी की गई गाड़ियों के फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर और उनके इंजन के नंबर बदलकर बेच देते थे।

कैसे हुआ खुलासा?
जानकारी के मुताबिक, 7 मई 2025 को दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि पंजाब का रहने वाले एक आरोपी अवतार सिंह उर्फ सनी चोरी के कार में अपने एक साथी के साथ DND फ्लाई ओवर से पंजाब की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने DND के पास जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें आरोपी अवतार सिंह उर्फ सनी अरोड़ा और हरप्रीत सिंह उर्फ हनी शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि उन्हें दशरथ और राजकुमार नाम के चोरों से कारें मिलती थी, जिसे वे पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में बेचते थे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी लग्जरी कारों को 4-5 लाख रुपए में खरीदकर महंगे दामों पर बेचते थे। इन दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इसके बाद अमृतसर और तरनतारन में छापेमारी करके 2 अन्य आरोपी परमदीप और मनप्रीत को भी गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News