Delhi Fake Cancer Drugs: दिल्ली में बिक रहीं कैंसर की नकली दवाइयां, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

Delhi news: दिल्ली पुलिस ने कैंसर की नकली दवाइयों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से नकली दवाइयों के साथ इंजेक्शन की खेप भी बरामद हुई है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-04 17:02:00 IST

Delhi news

Delhi news: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कैंसर की नकली दवा और इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोमवार रात करीब तीन जगहों पर छापेमारी कर एक बड़े रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मंडावली के नीरज कुमार (23), अनिल कुमार (30), धनेश शर्मा (23), हरियाणा के सोनीपत के धीरज कुमार (30), रोहित भाटी (24) और ज्योति ग्रोवर (52) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में कैंसर की दवाएं और इंजेक्शन बरामद किए हैं। दवाइयों को जांच के लिए भेजा गया, जिसमें इन दवाइयों को ड्रग डिपार्टमेंट ने नकली या अवैध करार दिया।

क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-1 की टीम के मुताबिक, उन्हें इस मामले की सूचना सोमवार की रात को मिली कि लक्ष्मी नगर, बुध विहार और चांदनी चौक में कैंसर की नकली दवा-इंजेक्शन सप्लाई किए जा रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस की तीन टीमें बनाई गईं, जिनमें ड्रग इंस्पेक्टरों को भी शामिल किए गया।

टीम सोमवार रात करीब 7:30 बजे लक्ष्मी नगर स्थित वीर सावरकर ब्लॉक के ग्लोबल कॉम्प्लेक्स पर पहुंची, जहां उन्होंने ऑनको लाइफ केयर फार्मा के ऑफिस में रेड की और मालिक अनिल कुमार और नीरज कुमार को दबोच लिया। पुलिस के जोर देने पर आरोपियों  के पास से अवैध दवाओं के साथ 'ओपडिवो' के पांच इंजेक्शन भी बरामद किए।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह इन दवाइयों को कृष्णा नाम के शख्स से 30 हजार रुपये में खरीदते हैं। बाद में इन्हें दोगुने दाम पर बेच देते हैं। पुलिस आरोपी कृष्णा की तलाश कर रही है।

वहीं, दूसरी टीम ने रोहिणी स्थित विहार के रिठाला रोड पर धीरज कुमार और धनेश शर्मा को पकड़ा। इनसे तीन सेटुक्सीमब इंजेक्शन, छह ओपडिवो इंजेक्शन और लेनवाटिनिब की छह स्ट्रिप बरामद की हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि ये सारी दवाएं भारत में अवैध हैं।

पुलिस की तीसरी टीम ने द्वारका में रोहित भाटी और ज्योति ग्रोवर को पकड़ा है। इनसे ओमालिज़ुमैब 20 बॉक्स और दो बॉक्स वेनेटोक्लैक्स बरामद भी बरामद किए हैं। जिनमें कुल 224 टेबलेट रखी थी। इनसे ओपडिवो के पांच बॉक्स, डुपिलमैब के तीन बॉक्स और एमिसिजुमैब के अलावा पेम्ब्रोलिज़ुमैब समेत कई ब्रैंड रिकवर हुए। इनकी कीमत 20 हजार से 95 हजार बताई गई है

पुलिस ने बताया कि कैंसर और दवा-इंजेक्शनों के नाम पर नकली या अवैध दवाइयां बेचने वाले सिंडिकेट गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस आरोपियों के बैंक खातों और कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगाल रही है। जिससे इनसे जुड़े लोगों और दवाइयों का खुलासा खुलासा हो सकेगा।

Tags:    

Similar News