Doctor Death's Story: पुजारी बनकर आश्रम में छिपा था 'डॉक्टर डेथ', अब आया गिरफ्त में, मगरमच्छ को खिला देता था शव, पढ़ें पूरी कहानी

Doctor Death: दिल्ली पुलिस ने भगोड़े सीरियल किलर और डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात अपराधी देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी देवेंद्र शर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, राजस्थान और यूपी में 50 से ज्यादा टैक्सी और ट्रक चालकों की हत्या कर चुका है।

Updated On 2025-05-21 15:18:00 IST

सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा गिरफ्तार

Doctor Death Serial Killer: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 'डॉक्टर डेथ' के नाम से कुख्यात सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे राजस्थान के दौसा जिले से पकड़ा है। वहां पर वह पुजारी बनकर आश्रम में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र शर्मा (67) एक आयुर्वेदिक डॉक्टर था, जो 1990 के दशक के बाद अपराध की दुनिया में चला गया। उस पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 50 से ज्यादा टैक्सी चालकों की हत्या का आरोप है।

इसके अलावा उसके ऊपर अवैध किडनी रैकेट में शामिल होने का भी आरोप है। बता दें कि उसे कोर्ट ने हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद वह पैरोल पर बाहर आया और फरार हो गया। काफी लंबे समय तक जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे उसके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके। 

गुरुग्राम के कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा
आरोपी देवेंद्र शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है। उसके खिलाफ हत्या, किडनैपिंग और लूट के 27 मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच के DCP आदित्य गौतम ने बताया कि साल 2002 से लेकर 2004 के बीच कई टैक्सी और ट्रक चालकों की हत्या में शामिल था। उन्होंने बताया कि देवेंद्र अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी यात्रा करने के बहाने से ड्राइवरों को बुलाकर उनकी हत्या कर देता था। इसके बाद शव को नहर में फेंक देता था।

देवेंद्र शर्मा को दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत 7 अलग-अलग मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा गुरुग्राम के कोर्ट ने एक टैक्सी चालक की हत्या के मामले में उसे मौत की सजा भी सुनाई थी। बता दें कि आरोपी देवेंद्र शर्मा ने 50 से ज्यादा हत्या करने की बात कबूल की है। साथ ही उसके ऊपर 125 से ज्यादा अवैध किडनी ट्रांसप्लांट करवाने का भी आरोप है।

पैरोल के बाद हुआ था फरार
साल 2004 में देवेंद्र शर्मा ने अपराध के सामने आने के बाद पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया था। साल 2023 में वह तिहाड़ जेल से पैरोल मिलने के बाद बाहर आया और फिर फरार हो गया। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि देवेंद्र शर्मा राजस्थान में पुजारी बनकर छिपा हुआ है। जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे अपने जाल में फंसाकर गिरफ्तार किया।

11 साल तक चलाया क्लीनिक
साल 1984 में देवेंद्र शर्मा ने बिहार के बैचलर ऑफ आयर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) की डिग्री हासिल की। इसके बाद उसने राजस्थान के बांदीकुई में जनता क्लीनिक खोला और 11 साल तक क्लीनिक चलाया। इसके बाद साल 1994 में वह अपराध की दुनिया में चला गया, जिसके बाद उसने टैक्सी चालकों की निर्मम हत्याएं कीं और अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भी काम किया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी देवेंद्र शर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर टैक्सी और ट्रक चालकों की हत्या करके शव को यूपी के कासगंज में हजारा नहर में मगरमच्छों के खाने के लिए फेंक देता था। इसके अलावा उसने 125 से ज्यादा अवैध किडनी ट्रांसप्लांट करवाए, जिसके लिए उसने एक केस में 5 से 7 लाख रुपए लिए।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: शादी से मना करने पर युवती को करता था ब्लैकमेल, जान से मारने की भी दी धमकी; फिर भाई ने जो किया...

Tags:    

Similar News