Fake Officer: दिल्ली में फर्जी पैरा कमांडो गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड से झूठ बलकर ऐंठे 70000
Fake Officer: दिल्ली पुलिस ने फर्जी पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड, वर्दी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोप है कि उसन अपनी महिला मित्र से धोखाधड़ी कर 70 हजार रुपए ऐंठे थे।
फर्जी पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट गिरफ्तार
Fake Officer: दिल्ली के शाहदरा जिले के फर्श बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक फर्जी पैरा कमांडो को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने खुद को भारतीय सेना का पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट बताया और उससे शादी का वादा किया। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला से 70 हजार रुपए भी लूटे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फर्जी पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट के पास से सेना की वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया है।
दिल्ली पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि पीड़िता दामिनी दिल्ली के भोलानाथ नगर की निवासी है। एक शादी समारोह के दौरान उसकी मुलाकात कानपुर के संजीव नगर में रहने वाले दीपांशु से हुई। दीपांशु ने खुद को आर्मी अधिकारी बताया और दामिनी का विश्वास जीता। इतना ही नहीं वो कई बार वर्दी पहनकर दामिनी से मिलने आया। इसके बाद उसने धीरे-धीरे दामिनी से 70 हजार रुपए कैश व ऑनलाइन के माध्यम से लिया।
जब दामिनी को शक हुआ, तो उसने 1 सितंबर को पीसीआर कॉल कर पुलिस को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर 2 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके पास से आर्मी लेफ्टिनेंट की वर्दी, एनडीए रैंक सूची, एक अपॉइंटमेंट लेटर, फर्जी आर्मी आईडी कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी दीपांशु के पिता आर्मी से हवलदार के पद पर रिटायर हैं।
आरोपी ने बताया कि दीपांशु एनडीए की तैयारी कर रहा था। हालांकि वो परीक्षा में पास नहीं हो सका। इसके बाद उसने अपने परिवार वालों से झूठ बोला कि वो एनडीए परीक्षा में पास हो गया है। इसके बाद उसने फर्जी दस्तावेज बनवाए और खुद को अधिकारी साबित करता रहा। यहां तक कि उसके माता-पिता को भी इस बारे में नहीं पता था। इस कबूलनामे के बाद पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है।