Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर हरसिमरन को किया गिरफ्तार, बैंकॉक से डिपोर्ट

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर हरसिमरन उर्फ बादल गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं।

Updated On 2025-11-29 15:58:00 IST

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हरसिमरन उर्फ बादल को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर हरसिमरन उर्फ बादल को बैंकॉक से डिपोर्ट कर गिरफ्तार कर लिया गया है। हरसिमरन पर आरोप है कि फर्जी पासपोर्ट के आधार पर वह भारत से भाग गया था और विदेश में रहकर आपराधिक गतिविधियों के नेटवर्क को खड़ा करने की फिराक में था। हालांकि अब हरसिमरन को गिरफ्तार करके 26 नवंबर को उसे भारत लाया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरसिमरन दिल्ली के शालीमार बाग का रहने वाला है। जांच में सामने आया है कि हरसिमरन ने राजेश सिंह' नाम के फेक पहचान पत्र के आधार पर पासपोर्ट बनवाया था। इस पासपोर्ट की सहायता से वह जनवरी 2025 में लखनऊ से बैंकॉक भाग गया था। इसके बाद हरसिमरन ने दुबई, अज़रबैजान और रूस के रास्ते अमेरिका या यूरोप में बसने की कोशिश की, ताकि यहीं से गैंग को ऑपरेट कर सके।

हरसिमरन ने गवाहों को दी धमकी

हरसिमरन के खिलाफ 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी, और आर्म्‍स एक्‍ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जमानत पर बाहर आज जाने के बाद वह 14 मामलों में कोर्ट में पेश नहीं हुआ था। स्पेशल सेल ने पिछले साल नवंबर में हथियारों के साथ महेंद्र सिंह के अपराधी को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ के दौरान उसने हरसिमरन के बारे में बताया था, जिसके बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है। इस बारे में पता लगने पर हरसिमरन ने विदेश जाने के बाद दिल्ली में अपने केस के गवाहों को धमकाया और उन्हें बयान वापस बदलने की धमकी दी। हरसिमरन ने गवाहों से 50 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी थी। जिसके बाद हरसिमरन के खिलाफ नया केस दर्ज हुआ और लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया।

विदेश मंत्रालय की ओर से हरसिमरन का पहले पासपोर्ट रद्द किया, इसके बाद बैंकॉक में उसकी लोकेशन को ट्रैक किया गया। थाईलैंड की स्थानीय एजेंसियों की मदद से उसे डिटेन किया गया। जिसके बाद 26 नवंबर 2025 को हरसिमरन को भारत डिपोर्ट कर दिया गया। पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News