Delhi Coaching Centre Tragedy: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में 2 अफसरों पर गिरी गाज, LG ने दी कार्रवाई की मंजूरी
Delhi Coaching Centre Tragedy: ओल्ड राजेंद्र नगर में राऊ कोचिंग सेंटर हादसे के मामले में 2 अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जुलाई, 2024 में बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी।
ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर हादसे में एलजी ने 2 अफसरों पर कार्रवाई को मंजूरी दी।
Delhi Coaching Centre Tragedy: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग सेंटर हादसे के मामले में 2 अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने दिल्ली फायर सर्विस के 2 अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को मंजूरी दे दी है। ये दोनों 'ग्रुप-ए' के अधिकारी हैं, जिन्हें पिछले साल इस घटना के बाद सस्पेंड कर दिया गया था।
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि एलजी सक्सेना ने सेंट्रल सिविल सर्विस रूल, 1964 के तहत अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को मंजूरी दी। एलजी ने सर्विलांस डायरेक्टोरेट को निर्देश दिया कि इस कार्रवाई को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राऊ कोचिंग सेंटर में दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें 3 छात्रों की मौत हो गई थी।
इन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
कोचिंग सेंटर हादसे के मामले में दिल्ली फायर सर्विस के दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन अधिकारियों के नाम वेद पाल (डिविजनल ऑफिसर) और उदयवीर सिंह (असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर) हैं। दोनों को पिछले साल लापरवाही और तथ्यों को छिपाने के आरोप में तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था। अब इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जांच में क्या पता चला?
इस मामले की जांच में इन दोनों अधिकारियों की लापरवाही पाई गई। जांच में पता चला कि वेद पाल और उदयवीर सिंह ने जुलाई 2024 में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए निरीक्षण किया था, लेकिन उन्होंने बेसमेंट के अवैध उपयोग (लाइब्रेरी के रूप में) की जानकारी छिपाई और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को सूचित नहीं किया। इसके चलते 9 जुलाई को गलत तरीके से उस बिल्डिंग का सर्टिफिकेट जारी हो गया, जो हादसे का प्रमुख कारण बना। जिला मजिस्ट्रेट (सेंट्रल) की जांच में इन दोनों अधिकारियों की लापरवाही पाई गई।
हादसे में 3 छात्रों ने गंवाई थी जान
27 जुलाई, 2024 दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में दर्दनाक हादसा हुआ था। इलाके में स्थित राऊ आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में भारी बारिश के कारण पानी भर गया था। इस बिल्डिंग के बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाई जा रही थी।
सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। बेसमेंट में जलभराव के कारण डूबने से तीनों छात्रों की मौत हो गई थी। उनकी पहचान उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तन्या सोनी (25) और केरल के नेविन डेल्विन (24) के रूप में हुई। इस हादसे के बाद इलाके में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा और लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।