Rashid Cablewala: दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर राशिद केबलवाला अजरबैजान में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी
Rashid Cablewala:दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर राशिद केबलवाला को अजरबैजान में गिरफ्तार किया गया है। भारत लाने के बाद गैंगस्टर से पूछताछ की जाएगी।
गैंगस्टर राशिद केबलवाला गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rashid Cablewala: दिल्ली में मर्डर की वारदातों को अंजाम देने वाला गैंगस्टर राशिद केबलवाला को अजरबैजान से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि राशिद तुर्की के शहर इस्तांबुल से आजरबैजान की राजधानी बाकू पहुंचा था। ऐसा कहा जा रहा है कि भारत की खुफिया एजेंसी उस वापस लाने की तैयारी कर रही है। राशिद केबलवाला को बाकू के हैदर अलीयेव अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ा है।
ऐसा कहा जा रहा है कि अधिकारियों को उसके यात्रा से जुड़े डॉक्यूमेंट्स में अनियमितताओं के कारण कार्रवाई की गई। लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि उसे वहां पर कैद किया गया है, या जमानत के बाद निगरानी में रखा गया था। बता दें कि गैंगस्टर राशिद केबलवाला का नाम 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में दर्ज है। दिल्ली की जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा का राशिद केबलवाला बेहद करीबी है। मौजूदा समय में वह हाशिम बाबा गैंग का काम संभाल रहा था।
राशिद कई हत्याओं में शामिल
राशिद केबलवाला का लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट से भी जुड़ाव है। पिछले साल 2024 के सितंबर में ग्रेटर कैलाश-1 में कारोबारी नादिर शाह की हत्या में राशिद केबलवाला का नाम सामने आया था। अक्टूबर 2024 में दिवाली की रात पूर्वी दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड का राशिद केबलवाला पर आरोप था। इसके अलावा पिछले साल दिसंबर में भी पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में कारोबारी सुनील जैन की हत्या में भी गैंगस्टर राशिद केबलवाला शामिल था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने राशिद केबलवाला को वांटेड भगोड़ों में से एक माना था।
भारत लाकर होगी पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशिद ने दावा किया था कि वह कुछ हत्याओं में शामिल था। लेकिन सुनील जैन की हत्या करना उसका इरादा नहीं था। राशिद ने बताया कि वह 'विराट' नाम के शख्स की हत्या करना चाहता था, लेकिन लेकिन गलती से जैन मारा गया। ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय एजेंसियां अब अजरबैजान के साथ एक्सट्राडिशन प्रक्रिया शुरू करेंगी। जल्द ही राशिद को भारत लाकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान दिल्ली में हुए कई पुराने गैंगवार मामलों का खुलासा हो सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।