Delhi Corona Returns: दिल्ली में कोरोना से 5वीं मौत, 64 नए मरीज आए सामने, नोएडा में भी बढ़ रहा प्रकोप, 45 नए केस
Delhi-Noida Covid Returns: दिल्ली-नोएडा में भी मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 पार पहुंच गई है। दिल्ली में अभ तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं नोएडा में लगभग 110 संक्रमित हैं।
Delhi-Noida Corona Cases Status: देश में एक बार फिर कोरोना की वापसी हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। दिल्ली और नोएडा सहित आसपास के इलाकों में कोरोना के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। देशभर की बात करें, तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वेबसाइट पर जानकारी दी है कि बुधवार सुबह तक भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4302 पहुंच गई है और पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 7 रही। जनवरी 2025 से अब तक देशभर में कोरोना से 44 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में 276 नए मामले मिले।
दिल्ली में कोरोना के मरीज
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए 64 मामले सामने आए हैं, एक मौत दर्ज की गई है। दिल्ली में मृतकों (Delhi Corona Deaths) की कुल संख्या अब 5 हो गई है। राज्य में कोरोना के मामले 500 के पार पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बीते सालों कोविड के समय जिन नियमों का पालन किया था, उन्हें दोबारा शुरू कर दें।
नोएडा में मिले 45 नए संक्रमित
वहीं नोएडा में मंगलवार को अचानक 45 कोविड पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। अब नोएडा में कुल 108 संक्रमित मरीज हो गए हैं। डॉक्टर्स लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे कोरोना से बचने के लिए सावधानियां बरतें।
बरतनी चाहिए ये सावधानी
- कोरोना से बचने के लिए लोगों को दूसरों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
- भीड़भाड़ और निकट संपर्क से बचने की कोशिश करें।
- सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें।
- अपने हाथों को बार-बार धोते रहें या सैनिटाइज करते रहें।
- खांसते या छींकते समय मुंह पर रुमाल को कोहनी या टिशू से ढकें।
- अगर आपको बुखार, खांसी, जुकाम आदि के लक्षण महसूस हों, तो तुरंत जांच कराएं।
- साथ ही अपने आप को दूसरों से दूर रखें। लक्षण शुरू होने से ठीक होने के तीन दिन बाद तक (10 दिन तक) खुद को आइसोलेट करें।
कोविड वायरस के लक्षण
कोविड वायरस के लक्षण लगभग आम हैं। कोविड की चपेट में आने वाले लोगों को जुकाम, बुखार, खांसी, थकान, शरीर में दर्द, सिर दर्द, गले में खराश और स्वाद या गंध न आने जैसी समस्याओं का सामना करना। इसके अलावा बहुत से लोगों को लाल आँखें, दस्त, त्वचा पर लाल चकत्ते या हाथ की उंगलियों या पैर की उंगलियों का रंग बदलना शामिल हैं।