Yamuna Canal Incident: दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर नाव सहित यमुना नहर में डूबा शख्स, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Yamuna Canal Incident: दिल्ली में यमुना नहर में एक शख्स की डूब गया, जिसके बारे में अब तक पता नहीं लग पाया है। हालांकि मौके पर बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यमुना नहर में डूबा व्यक्ति, तलाशी में जुटा बचाव दल।
Yamuna Canal Incident: दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बीती देर रात एक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यमुना नहर में एक शख्स नाव समेत डूब गया, जिसके बारे में अब तक पता नहीं लग पाया है। आज सुबह से ही गोताखोर और पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी दिल्ली-यूपी बॉर्डर के बीच यमुना नहर में देर रात करीब 8 बजे नाव पलटने से व्यक्ति डूब गया था, जिसके बाद देर रात बचाव अभियान चलाया गया, लेकिन व्यक्ति के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका। टीम ने आज सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
दिल्ली पुलिस को सौंपी जिम्मेदारी
रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बचाव टीम व्यक्ति और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए नहर में सर्च अभियान जारी है, हालांकि अब तक व्यक्ति के बारे में पता नहीं लग पाया है। हालांकि पहले इस मामले की शुरूआती जांच नोएडा पुलिस टीम ने की थी, लेकिन बाद में इस केस को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है, अब इस मामले की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है। मयूर विहार थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।