Delhi-NCR Today Live News Update, 15 June: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग खबरें, एक नजर में पढ़ें
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां की बड़ी खबरें तुरंत जानना चाहते हैं, तो य से आप खबरों का लाइव अपडेट ले सकते हैं। यहां आप राजनीति, क्राइम, योजनाएं, अस्पताल, मेट्रो और फ्लाईओवर आदि के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर की 15 जून की ताजा खबरें
Delhi-NCR Live News Today, 15 June: दिल्ली में रविवार सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। देर रात दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इसके अलावा कुछ जगहों पर ओले गिरे। इससे दिल्ली में तापमान गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है। नीचे पढ़ें आज की तमाम खबरें...
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2,700 स्क्वायर मीटर एरिया में जंगल विकसित करने की योजना बनाई गई है। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) की द्वारा मधुबन बापूधाम के एसटीपी (Sewage Treatment Plant) परिसर में मियावाकी तकनीक से जंगल उगाने के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। जानें पूरी डिटेल...
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे हैं। कोरोना के मामलों में दिल्ली दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं वर्तमान समय में कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या 672 पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर...
नोएडा में पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या का सामना कर रहे लोगों की समस्या का समाधान हो गया है। प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि बीते दिन से गंगाजल की सप्लाई शुरू हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाएं बाधित हो गई हैं। कीर्ति नगर और करोल बाग के बीच ब्लू लाइन पर तकनीकी खामी के कारण मेट्रो की स्पीड धीमी हो गई है। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली के आरके पुरम के सेक्टर-1 में करंट लगने से दो लोगों और एक स्ट्रीट डॉग की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण गिरे पेड़ की वजह से करंट लगने से दोनों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
रविवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और NDMC के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल निरीक्षण के लिए सरोजिनी नगर पहुंचे।
रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में फिट इंडिया संडे साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कई बड़े खिलाड़ी शामिल हुए।
दिल्ली में रविवार सुबह भारी बारिश और तूफान की वजह से सफदरजंग एन्क्लेव बी2 ब्लॉक में एक मोबाइल टावर गिर गया। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक वाटर पार्क में दर्दनाक हादसा हो गया। अलीपुर इलाके के 'जस्ट चिल वाटर पार्क' में एक 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जाने वाली 6 ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर शिफ्ट कर दिया गया है। इन ट्रेनों की नई टाइमिंग भी तय कर दी गई है। देखें पूरी लिस्ट...