नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज: पानी की किल्लत होगी खत्म, गंगाजल की सप्लाई हुई शुरू, आज से मिलेगी राहत
Noida Water Supply: नोएडा में पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या का सामना कर रहे लोगों की समस्या का समाधान हो गया है। प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि बीते दिन से गंगाजल की सप्लाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में आज स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Noida Water Supply: गर्मियों के मौसम में नोएडा वालों को चार दिन तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा है। बीते दिन यानी शनिवार को सेवन-एक्स क्षेत्र की सोसायटियों के फ्लैटों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई। लोगों ने इस समस्या को लेकर प्राधिकरण से शिकायत भी की है। शहर के पुराने सेक्टरों में लो प्रेशर से पानी आने और पूरी तरह से पानी की सप्लाई ठप्प होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि शनिवार को शाम 5 बजे से गंगाजल की सप्लाई स्टार्ट हो गई है। आज शहर में पानी को लेकर स्थिति सामान्य हो जाएगी।
दर्जनों सोसायटियों के हजारों लोग हुए परेशान
बता दें 80 क्यूसेक गंगाजल की आपूर्ति लाइन खराब होने की वजह से 9 से 13 जून के लिए इसका मरम्मत कार्य की सूचना जारी कर दी गई थी। इस मौके पर प्राधिकरण की ओर से कहा गया कि इस दौरान वैकल्पिक इंतजाम से पानी की सप्लाई की जाएगी। ज्यादा गर्मी की वजह से लोगों की पानी की ज्यादा जरूरत रही। ऐसे में लोगों को जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पाया था।
इन सेक्टर के लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
सेवन-एक्स के सेक्टर 75 से लेकर 78 तक पानी की सप्लाई ना होने की वजह से दर्जनों सोसायटियों में रह रहे हजारों लोग परेशान रहे। अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसायटी में सुबह पानी नहीं आया। लोगों को ऐसे में जरूरी कामकाज के लिए बाहर से पानी मंगाना पड़ा। यहां पर लोगों को दोपहर तक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा।
कुछ टैंकरों से पानी मंगाया गया,लेकिन इसके बाद भी लोगों की पूर्ति नहीं हो सकी। पुराने सेक्टर-12, 22 समेत अन्य जगहों पर पानी का प्रेशर बेहद कम रहा। वहीं सेक्टर-62 के रजत विहार में शनिवार की सुबह आपूर्ति नहीं मिल सकी। शनिवार की शाम गंगाजल की आपूर्ति स्टार्ट हो गई थी। ऐसे में दावा किया गया है कि आज पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी।