Delhi Metro: ब्लू लाइन पर धीमी हुई मेट्रो की स्पीड, DMRC ने देरी के लिए बताई ये वजह
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाएं बाधित हो गई हैं। कीर्ति नगर और करोल बाग के बीच ब्लू लाइन पर तकनीकी खामी के कारण मेट्रो की स्पीड धीमी हो गई है।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। आज दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी खामी के कारण मेट्रो की स्पीड थोड़ी धीमी हो गई है। कीर्ति नगर और करोल बाग के बीच ब्लू लाइन मेट्रो देरी से चल रही है। डीएमआरसी ने बताया कि इन मेट्रो स्टेशनों को अलावा बाकी हर स्टेशन पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।
हालांकि इसके बावजूद ब्लू लाइन मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को दोपहर तक मेट्रो की धीमी गति और अलग-अलग स्टेशनों पर लंबे स्टॉपेज का सामना करना पड़ा। बहुत से लोगों का कहना था कि मेट्रो कई स्टेशनों पर 5-10 मिनट तक रुकी।
रविवार को ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाएं बाधित
वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपडेट दिया कि ब्लू लाइन मेट्रो के करोल बाग और कीर्ति नगर स्टेशन के बीच सेवा में देरी होगी। हालांकि बाकी लाइनों पर सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी। वहीं इससे पहले सुबह 6 बजे DMRC ने ये भी बताया कि राजेंद्र प्लेस से करोल बाग के बीच सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि एक घंटे बाद सेवाएं सामान्य रूप से चलने लगी थीं। हालांकि अब तक करोल बाग और कीर्ति नगर स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं सामान्य होने का अपडेट नहीं मिल सका है। आज रविवार का दिन होने के कारण सुबह-सुबह मेट्रो में उतनी भीड़ नहीं रही। इससे ऑफिस आने-जाने वालों और ज्यादा कामकाजी लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
9 जून को त्रिलोकपुरी स्टेशन पर आई थी खामी
बता दें कि इससे पहले 9 जून को 11.20 बजे पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन के एक टेक्निकल रूम में धुआं देखने को मिला था। इसके कारण लाइन-7 (मजलिस पार्क से शिव विहार) पर रूट डायवर्ट किया गया था।