Live Delhi News Today 26 July 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें
Live Delhi News Today 26 July 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां होने वाली घटनाओं, वारदातों आदि के बारे में ताजा जानकारी लेना चाहते हैं, तो यहां खबरों को संक्षेप में पढ़ सकते हैं। विस्तार से पढ़ने के लिए खबरों की लिंक भी आपको यहां मिलेगी।
दिल्ली की ताजा खबरें पढ़ें।
Live Delhi News Today 26 July 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी ताजा खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें भी आप पढ़ सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थलों और राजनीति जैसे विषयों से जुड़ी प्रमुख खबरें संक्षेप में पढ़ने को मिल जाएंगी। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।
दिल्ली में सिनेमा हॉल खोलने के लिए लाइसेंस देने का अधिकार पुलिस से वापस ले लिया गया है। अब दिल्ली पुलिस की ओर से सिनेमा हॉल खोलने या चलाने के लिए लाइसेंस नहीं मिलेगा। जानें पूरा मामला...
दिल्ली में शनिवार को कुछ ही घंटों के अंदर हत्या के 3 मामले सामने आए। पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी हुई है। पढ़ें क्या हैं तीनों मामले...
ग्रेटर नोएडा के 17 गांवों में LED स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट पर 3.34 करोड़ रुपये खर्च करेगा। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में एक फैक्ट्री की छत गिर गई। वहां काम करने वाले दो मजदूर मलबे में दब गए। यह पहला हादसा नहीं, जब जर्जर इमारत की वजह से लोगों ने जान गंवाई है। पढ़ें पूरी खबर
गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में गिरते ग्राउंड वाटर लेवल को सुधारने के लिए बड़ी पहल शुरू की जा रही है। इसके तहत अपने घर में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने वाले लोगों को हाउस टैक्स में छूट दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकल का भंडाफोड़ किया है। आरोपी न केवल दिल्ली में बल्कि अलग-अलग देशों में भी कूरियर के माध्यम से नशीले पदार्थ भेज रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली सरकार धार्मिक स्थल वाले रूट्स पर वॉल्वो और इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। इसके तहत दिल्ली से हरिद्वार और अयोध्या समेत कई प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बस सेवा शुरू की जाएगी। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से 10 और 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध के आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। इस बीच दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिरसा ने नए वाहनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मांग की है कि ज्यादा यूज होने वाले नए वाहनों पर भी विचार करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के रोहिणी जिले के अमन विहार थाना क्षेत्र में एक महिला सब इंस्पेक्टर के सुसाइड करने की खबर है। महिला की पोस्टिंग अमन विहार थाने में ही थी, उसने अपने घर में फांसी लगा ली। जब मृतका के भाई को शक हुआ, तो उसने जैसे तैसे जाली तोड़कर गेट खोला, फिर शव को पंखे से नीचे उतारा। महिला 2021 बैच की पुलिस अधिकारी थी, जो हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव की थीं। पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि सुसाइड की वजह घरेलू कलह और अवसाद है।
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव (DUTA Election) में अब मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) की ओर से प्रो. राजीब रे को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है, एनडीटीएफ ने प्रो. वीएस नेगी को उम्मीदवार बनाया है। शिक्षक संगठन एकेडमिक फार एक्शन एंड डेवलपमेंट दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (एएडीटीए) ने डीटीएफ कई आरोप लगाए हैं। पिछले चुनावों में डीटीएफ, एएडीटीए और अन्य शिक्षक संगठनों ने मिलर एनडीटीएफ के खिलाफ मोर्चा बनाया था। हालांकि उनको सफलता नहीं मिली थी और उनके उम्मीदवार प्रो. आदित्य नारायण मिश्रा चुनाव हार गए थे। अब एनडीटीएफ की राह और आसान नजर आ रही है। एनडीटीएफ की ओर से प्रो. वीएस नेगी को उम्मीदवार बनाया गया है।