Delhi Crime: कूरियर से नशीले पदार्थों की सप्लाई, दिल्ली में इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकल का भंडाफोड़ किया है। आरोपी न केवल दिल्ली में बल्कि अलग-अलग देशों में भी कूरियर के माध्यम से नशीले पदार्थ भेज रहे थे।

Updated On 2025-07-26 15:33:00 IST

दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता

दिल्ली की पार्टियों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सात आरोपियों को अरेस्ट करने के साथ ही करोड़ों रुपये की कोकीन, एमडीएमए और गाजा समेत अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। खास बात है कि यह आरोपी वेस्ट अफ्रीका से आने नशीले पदार्थों को कूरियर के माध्यम से अन्य देशों में भेज रहे थे।

मीडिया से बातचीत में दिल्ली क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कैमरून के कामेनी फिलिप, कोटे डीवीआर के कौलाई फिलिप और नाइजीरिया के गॉडविन जॉन, केलेची चिकवे, इबे चिनेड़ आस्टिन को अरेस्ट किया है। इनके पास से 2.7 किलोग्राम कोकेन, एक किलोग्राम एमडीएमए और एक किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इसके अलावा 2 लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई है। बताया गया है कि बरामद नशीले पदार्थों की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 100 करोड़ के आसपास है।

दिल्ली समेत कई देशों में भेज रहे थे नशीले पदार्थ

इन आरोपियों के पास से कई देशों के पासपोर्ट भी बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी वेस्ट अफ्रीका से सामान मंगवाते और कुरियर के माध्यम से दिल्ली समेत मलयेशिया, ऑस्ट्रेलिया, जापान, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड तक कुरियर के माध्यम से सामान सप्लाई करते थे।

ऑडिशनल सीपी (क्राइम) मंगेश कश्यप ने बताया कि आरोपी दिल्ली में होने वाली पार्टियों में भी ड्रग्स सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि मोती नगर स्थित एक कूरियर कंपनी से 13 जून को सूचना मिली थी कि एक पार्सल संदिग्ध लग रहा है। जब इसे खोला गया तो पाया कि साड़ियों और शूज के बीच में 895 ग्राम एडीएमए छिपाया गया है। पार्सल ऑस्टेलिया के लिए बुक कराया गया था। इसके बाद डीसीपी हर्ष इंदौरा और एसीपी भगवती प्रसाद के नेतृत्व में इंस्पेक्ट अरविंद कुमार की टीम ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी।

सबसे पहले इंडिया सिंडिकेट के हेड कैमरून के कामेनी फिलिप को धर दबोचा। उसके पास से 2 किलोग्राम से ज्यादा की कोकेन बरामद हुई। पूछताछ के बाद दिल्ली की पार्टियों में ड्रग्स डिलीवर करने वाले कैलाई फिलिप को अरेस्ट कर लिया गया। इसके बाद नाइजीरिया के पैडलर्स को भी पकड़ लिया गया।

Similar News