Delhi Live News, 22 July 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें
Live Delhi News, 22 July 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां होने वाली घटनाओं, वारदातों आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां से खबरों को लाइव देख सकते हैं और यहां से संक्षेप में भी खबरें पढ़ सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें।
Live Delhi News Today 22 July 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।
संगीतकार एआर रहमान को कॉपीराइट मामले में दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगा था। रहमान की ओर से इस फैसले को चुनौती दी गई। दिल्ली हाईकोर्ट ने आज इस पर सुनवाई की। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली की पावर वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आने वाले तीन दिनों के लिए बिजली कटौती की सूना दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली सरकार की ओर से ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने छात्रों के लिए फ्री लैपटॉप की योजना को भी मंजूरी दी है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली के वेलकम इलाके में तीन नाबालिग लड़कों ने एक युवक को चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में कितनी झुग्गियां तोड़ी गईं और कितने परिवारों को घर दिया गया? ये मुद्दा राज्यसभा में गूंजा। इस पर आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने जवाब दिया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 3 अहम फैसले लिए गए। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने बताया कि मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इसमें दिल्ली के छात्रों के लिए फ्री लैपटॉप की योजना को मंजूरी दी गई है। इसके तहत 10वीं पास करने वाले 1200 छात्रों को मेरिट के आधार पर फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे। इन छात्रों को i7 लैपटॉप दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक खास पहल शुरू की गई है। एयरपोर्ट पर Del Vibes प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों को कला और संस्कृति का अनुभव मिल रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
मकोका मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को नरेश बाल्यान को अपने परिवार से बातचीत करनी की अनुमति दी। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, नरेश बाल्यान हफ्ते में एक बार 5 मिनट के लिए परिवार से ई-मुलाकात और टेलीफोन पर बातचीत कर सकते हैं।
दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट में पुलिस ने एक अपराधी का एनकाउंटर करके गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी। उसकी पहचान सीलमपुर के रहने वाले 35 साल के खेमचंद के रूप में हुई है।
दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश शुरू हो गई है।