दिल्ली सरकार का ऐलान: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को 7 करोड़, छात्रों को फ्री लैपटॉप
Delhi Govt: दिल्ली सरकार की ओर से ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने छात्रों के लिए फ्री लैपटॉप की योजना को भी मंजूरी दी है।
दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक।
Delhi Govt Big Decision: दिल्ली सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 3 अहम फैसले लिए गए। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने बताया कि मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इसमें दिल्ली के छात्रों के लिए फ्री लैपटॉप की योजना को मंजूरी दी गई है। इसके तहत 10वीं पास करने वाले 1200 छात्रों को मेरिट के आधार पर फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे।
इन छात्रों को i7 लैपटॉप दिया जाएगा। इस स्कीम पर सरकार 8 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं। नीटे पढ़ें पूरी डिटेल...
ओलंपिक में गोल्ड विजेता को 7 करोड़
दिल्ली सरकार ने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि में इजाफा किया है। अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये, सिल्वर जीतने के लिए 5 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज जीतने के लिए 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह एशियन, पैरालंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स मे मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए भी इनाम की राशि बढ़ाई गई है।
इसके अलावा ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ियों को ग्रुप-A और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को ग्रुप-B की नौकरी दी जाएगी। वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट को ग्रुप-A, सिल्वर मेडलिस्ट को ग्रुप-B और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को ग्रुप-C की कैटेगरी में नौकरी दी जाएगी। इसी तरह अन्य खेलों में भी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में नौकरी दी जाएगी।
नेशनल और स्टेट खिलाड़ियों की मिलेगी राशि
दिल्ली सरकार ने स्टेट और नेशनल लेवल पर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं। अब 6 से 12वीं तक के जो छात्र स्टेट और नेशनल लेवल पर खेलते हैं, उन्हें बेहतर ट्रेनिंग के लिए 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं, नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
सरकारी स्कूलों में लगेंगे 175 ICT लैब
दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में 100 ICT (Information and Communication Technology) लैब बनाने का काम किया है। दिल्ली में अभी कुल 1,074 सरकारी स्कूल मौजूद हैं। इनमें से 175 स्कूलों में ICT लैब स्थापित करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार ने बताया कि CSR के तहत 100 लैब्स तैयार किए गए हैं। इनमें से हर एक लैब में 40 कंप्यूटर होंगे।