Delhi Metro: मजलिस पार्क से लेकर जगतपुर के बीच इसी महीने चलेगी मेट्रो, पहले फेज में होंगे 3 नए स्टेशन

Delhi Metro: दिल्ली में मजलिस पार्क से लेकर जगतपुर गांव तक मेट्रो चलाई जाएगी। इस पहले फेज में मजलिस पार्क के बाद तीन नए स्टेशन होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि मेट्रो का संचालन इस महीने से शुरु हो जाएगा।

Updated On 2025-07-03 17:18:00 IST

दिल्ली में मजलिस पार्क से जगतपुर के बीच मेट्रो चलेगी। 

Delhi Metro: दिल्लीवासियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। दिल्ली मेट्रो फेज 4 में मुकुंदपुर से मौजपुर के बीच बनाया जा रहा 13.39 किलोमीटर के निर्माणाधीन कॉरिडोर के साढ़े चार किलोमीटर हिस्से पर इसी महीने मेट्रो चलाई जाने की योजना है। मेट्रो को मजलिस पार्क से लेकर जगतपुर गांव तक चलाया जाएगा। इस पहले फेज में तीन नए मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे। 

कॉरिडोर पर कुल 6 स्टेशन
मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने इसे लेकर मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस हिस्से पर तीन मेट्रो स्टेशन हैं। शेष हिस्से पर साल के अंत में काम पूरा हो सकता है। मेट्रो फेज चार में 6 मेट्रो कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जिसमें एक कॉरिडोर मौजूदा पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) का विस्तार लाइन मुकुंदपुर से मौजपुर-बाबरपुर के बीच का है। यह कॉरिडोर पूरा एलिवेटेड है। यह कॉरिडोर यमुना नदी को पार करेगा। इस कॉरिडोर पर कुल 6 स्टेशन हैं, जिसमें बुराड़ी क्रॉसिंग, झड़ौदा माजरा, जगतपुर गांव, सूरघाट, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार होंगे।

पहले फेज में कौन से 3 स्टेशन होंगे ?
पहले फेज में मजलिस पार्क के बाद तीन नए स्टेशन बुराड़ी क्रॉसिंग, झड़ौदा माजरा, जगतपुर गांव तक मेट्रो संचालन की मंजूरी मिल गई है। पहले 13.39 किलोमीटर के इस कॉरिडोर को एक साथ खोलने का प्लान बनाया गया था। लेकिन एक हिस्से पर निर्माण काम में देर होने की वजह से मेट्रो न इसे दो फेज में खोलने का फैसला लिया गया। पहले फेज में मजलिस पार्क से वाया बुराड़ी क्रॉसिंग से जगतपुर गांव के बीच का हिस्सा खोला जाएगा। दूसरे फेज में सूरघाट से यमुना विहार तक (यह मौजपुर-बाबरपुर से कनेक्ट होगा) खुलेगा।

Tags:    

Similar News