Delhi Metro: अखाड़ा बनी दिल्ली मेट्रो... 2 लोगों में जमकर हुई मुक्केबाजी, वीडियो वायरल

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोगों के बीच जमकर मुक्केबाजी होती है। कहा जा रहा है कि ये झगड़ा एक साधारण सी बहस से शुरू हुआ था।

Updated On 2025-10-18 07:10:00 IST

दिल्ली मेट्रो में क्लेश की वीडियो वायरल।

Delhi Metro: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो मनोरंजन का एक साधन बन गई है। दिल्ली मेट्रो से अक्सर काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जो लोगों को चौंका देते हैं। कभी किसी का डांस वायरल हो जाता है, तो कभी प्रैंक के वीडियो वायरल होते हैं। लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रील शेयर करते हैं। हालांकि दिल्ली मेट्रो से सबसे ज्यादा झगड़े की वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से अधिकतर झगड़े सीट को लेकर होते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर झगड़े की एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसने लोगों को हैरान कर दिया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो यात्रियों के बीच जमकर हाथापाई होती देखी जा सकती है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच मामूली सी बहस शुरू हुई थी, जो बहस से मुक्कों तक पहुंच गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चेक शर्ट पहने हुए है। वहीं दूसरा युवक पीली टी-शर्ट में बैग लिए खड़ा होता है। दोनों में किसी बात को लेकर बहस होनी शुरू होती है और मुक्केबाजी तक पहुंच जाती है।

झगड़े के दौरान चेक शर्ट वाला युवक सामने वाले का कॉलर पकड़कर उसे मारने लगता है। दूसरा युवक भी पीछे नहीं हटता और पलटकर उसे धक्का देता है और नीचे गिरा देता है। देखते ही देखते दोनों मेट्रो के फर्श पर गिर जाते हैं और एक-दूसरे को पीटने लगते हैं। ये देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच जाती है। कुछ लोग इधर-उधर हो जाते हैं। वहीं कुछ उन्हें अलग करने की कोशिश करने लगते हैं। हालांकि एक युवक ने दोनों को अलग किया।

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इसे अखाड़ा बता रहा है, तो कोई दोनों युवकों का मजाक बना रहा है। एक युवक ने दिल्ली मेट्रो को कलेशी मेट्रो बताया। एक युवक ने तो इसे दिल्ली मेट्रो की आम घटना बताया। एक यूजर ने कहा कि फोन में ओटीटी प्लेटफॉर्म देखने की क्या जरूरत है, जब आप इसे लाइव देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News