Delhi Metro: दिल्ली में कल होंगे MCD उपचुनाव के मतदान, DMRC ने मेट्रो टाइमिंग में किया बदलाव
Delhi Metro: दिल्ली में कल MCD उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। ऐसे में DMRC द्वारा मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है। पढ़ें टाइमिंग से जुड़ी जानकारी...
दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग बदली।
Delhi Metro: DMRC द्वारा दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। DMRC ने राजधानी में होने जा रहे MCD उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि कल 30 नवंबर रविवार को 12 वार्डों में MCD उपचुनाव के मतदान होंगे। वहीं DMRC द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक मेट्रो सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी। वहीं सुबह 6 बजे तक ट्रेनें हर 30 मिनट के अंतराल पर संचालित होगी ।
DMRC ने आखिरी ट्रेन के समय को भी बढ़ाया है, जिसमें सभी टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो रात साढ़े 11 बजे चलेगी, जो आमतौर पर 11 बजे चलती थी। MCD उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर बुधवार को होगी, उस दिन भी मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी। 6 बजे तक मेट्रो हर 30 मिनट में मिल जाएगी, इसके बाद मेट्रो नियमित समय के मुताबिक चलेगी।
ऐप पर दी गई जानकारी
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग द्वारा MCD उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग का कहना है कि सभी 580 मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। मतदाता आयोग की आधिकारिक मोबाइल ऐप निगम चुनाव दिल्ली के माध्यम से रियल-टाइम कतार अपडेट, मतदाता खोज, उम्मीदवारों की जानकारी, मतदान केंद्र की लोकेशन, पीडब्ल्यूडी सुविधाएं, महत्वपूर्ण संपर्क और दूसरी चुनाव से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
डाक मतपत्र की सहायता
80 से ज्यादा उम्र के सीनियर नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र की सुविधा दी गई है। वहीं 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को व्हीलचेयर, सहायक कर्मचारी और पिक-एंड-ड्रॉप सुविधा दी जाएगी। मतदान सेंटर पर QR कोड के माध्यम से वोट देने के बाद मतदाता तुरंत डिजिटल फीडबैक दे पाएंगे। हर वार्ड में एक मॉडल मतदान केंद्र और एक पिंक बूथ लगाया गया है।
2 हजार से ज्यादा कर्मियों की तैनाती
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की तरफ से 143 जगहों पर 580 मतदान केंद्रों के लिए 2320 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। यह कर्मी 20 प्रतिशत रिजर्व स्टाफ के साथ मिलाकर इनकी करीब 2784 संख्या है। सुरक्षा के लिए 2,265 दिल्ली पुलिस कर्मी, 580 होमगार्ड और 13 कंपनियों की CAPF को तैनात किया गया है। मतगणना के लिए 10 स्ट्रॉन्ग रूम के साथ काउंटिंग सेंटर्स की व्यवस्था की गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।